26 मई को राजीव गोद ग्राम कुल्हाडीघाट में विशेष टीकाकरण का आयोजन
- रामकृष्ण ध्रुव गरियाबंद
मैनपुर – स्वास्थ्य विभाग मैनपुर द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी गोद ग्राम कुल्हाडीघाट में 26 मई को विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाना है। उक्त टीकाकरण शिविर में ग्राम पंचायत कुल्हाडीघाट के लोगों ( अंत्योदल परिवार, प्राथमिकता वाले परिवार, एपीएल परिवार के सदस्यों ) को टीका लगाया जाना है। जिसकी जानकारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ गजेन्द्र ध्रुव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर द्वारा दी गई है।
ग्राम पंचायत कुल्हाडीघाट में विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस के नियंत्रण, रोकथाम एवं बचाव कार्य में टीकाकरण हेतु लोगों को प्रेरित करने हेतु कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) मैनपुर द्वारा प्रेरक दल एवं निगरानी दल का गठन पूर्व में किया गया है, प्रेरक दल के सदस्यों द्वारा लगातार लोगों को उनके घरों में जाकर टीकाकरण हेतु जागरूक कर टीका लगाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
समझाइश दी जा रही है। साथ ही निगरानी दल के सदस्यों द्वारा लगातार कोरोना वायरस के नियंत्रण में कार्य किये जा रहे है, निगरानी दल के सदस्यों द्वारा ग्राम पंचायत के प्रत्येक ग्राम में जाकर लोगों को कोरोना वायरस के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। ग्राम पंचायत कुल्हाडीघाट में सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाडी कार्यकर्त्ता, मितानिन, ग्राम के वार्ड पंच, पटेल, शिक्षकगण, पटवारी को प्रेरक दल एवं निगरानी दल के सदस्यों में शामिल किया गया है, दिनांक 23.05.2021 की स्थिति में ग्राम पंचायत कुल्हाडीघाट में 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले 311 व्यक्तियों को प्रथम डोज एवं 09 व्यक्तियों को द्वितीय डोज का टीका लगाया गया है, साथ ही 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के अन्त्योदय परिवार के 6 प्राथमिकता परिवार के 1 एवं एपीएल परिवार के 3 व्यक्तियों को टीकाकरण कराया गया है।