खेल से ही आपसी सद्भाव और टीम भावना का संचार होता है : संजय नेताम
1 min read- क्रिकेट प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम पहुंचे
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुुर
विकासखंड के ग्राम पंचायत बजाड़ी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के मुख्य आतिथ्य में हुआ, उनके साथ जनपद पंचायत मैनपुर के उपाध्यक्ष नन्दकुमारी राजपूत, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तपेश्वर राजपूत, जनपद सदस्य दीपक मंडावी, निर्भय ठाकुर व बजाड़ी के सरपंच वरुण सोरी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। अतिथियों ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच प्रारंभ कराया और अंत में विजेता व उपविजेता खिलाडि़यों को पुरस्कृृत किया।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम अन्य अतिथियों के साथ जैसे ही बजाड़ी गांव के क्रिकेट खेल मैदान पहुंचे, वैसे ही वहां के खिलाडियों, ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि खेल से ही आपसी सद्भाव और टीम भावना का संचार होता है हमारे दूरस्थ अंचल के खिलाड़ी भी बड़ी प्रतियोगिता में भाग लेकर क्षेत्र का नाम रौशन करें यही कामना करते हैं।
जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती नन्दकुमारी राजपूत ने कहा कि गांव में एकता और सद्भावना कायम रखने का सहज माध्यम खेल ही है इसी उद्देश्य को लेकर आयोजन करना प्रेरणादायी है, जनपद सदस्य दीपक मंडावी ने कहा कि खेल से शारिरिक और मानसिक विकास होता है। स्पर्धा में भाग ले रहे खिलाड़ी खेल भावना के साथ अपना परचम लहरायें, बजाड़ी के सरपंच वरुण सोरी ने भी संबोधित किया और कहा कि खेल में हार से निराश नहीं होनी चाहिए। हार-जीत खेल का ही हिस्सा है हमें निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए।
इस दौरान विजेता टीम अमलीपदर को 21000 रुपए व उपविजेता टीम गिरसुल को 13000 रुपये का पुरस्कार अतिथियों द्वारा प्रदान की गई। इस अवसर पर सेवादल के अध्यक्ष मेघराम बघेल, गोहरापदर के उपसरपंच अल्तमस खान, लखिधर सोना,भंवर सिंह नेताम,लीलेन्द्री बाई,यशोदा बाई, गंभीर राम पटेल,पवन कुमार,रोहित सोरी,सुभाष यादव,डोमार यादव,पुखराज सोरी,डोमार यादव,खीरप्रसाद सहित ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।