Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

खेल प्रतियोगिता तनाव दूर करने का बेहतर माध्यम – लोकेन्द्र कोमर्रा

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • 15 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण में गोड़वाना गोड़ महासभा के राष्ट्रीय महासचिव लोकेन्द्र सिंह कोमर्रा पहुंचे

मैनपुर – मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत इंदागांव में 15 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन मां नागाबहलियेन क्रिकेट क्लब एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 32 क्रिकेट टीमो ने भाग लिया और आज सोमवार को फाइनल मैच कोयबा एवं काण्डेकेला के बीच खेला गया जिसमें काण्डेकेला ने फाइनल मैच जीता।

पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होने के लिए गोड़वाना गोड़ महासभा के राष्ट्रीय महासचिव लोकेन्द्र सिंह कोमर्रा जब पहुंचे तो ग्रामीणों ने जोरदार आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान विजेता टीम काण्डेकेला को मुख्य अतिथि गोड़वाना गोड़ महासभा के राष्ट्रीय महासचिव लोकेन्द्र सिंह कोमर्रा ने पुरस्कार वितरण करते हुए कहा स्वस्थ्य शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है खेल कई प्रकार के होते है जो हमारे शरीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते है खेल तनाव दूर करने का बेहतर माध्यम है। उन्होने कहा इस क्षेत्र में क्रिकेट के प्रति युवाओं व ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिलता है निश्चित रूप से हमारे बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र सहित गरियाबंद जिले में प्रतिभाओं की कमी नही है। प्रथम पुरस्कार 15 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 10 हजार रूपये एवं अनेक पुरस्कार वितरण किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच इंदागांव मंगलसिंह सोरी, पूर्व जनपद अध्यक्ष पुस्तम कपील, जनपद सदस्य दीपक मंडावी, उपसरपंच रूपसिंह बस्तिया, क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष दीपक निर्मलकर, व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दुष्यंत निर्मलकर, जशराज राजपुरोहित, शुभम जैन, मनोज साहू, नरियाराम दंता, उत्तम बस्तिया, केसरी ध्रुव, संुदर नायक, जगदीश जगत, दामुधर नागेश, कोविद यादव, राजप्रताप सिंह, मानसिंह बस्तिया, दिनेश, सत्यम साहू, रूपेश मसीह, नन्हेसिंह यावदव, सहदेव नागेश, आधार नेताम, भुनित, ऋषिकेश जानी, त्रिलोचन यादव, पुनित ध्रुव, सुरेश दंता, उग्र यादव, प्रेमसिंह, रितेश, नरसिंह, भिसमंत यादव, दामोदर नागेश, प्रकाश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।