Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जनता और पुलिस के बीच मैत्री सबंध स्थापित करने खेल प्रतियोगिता मिल का पत्थर साबित होगा- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • गरियाबंद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया

गरियाबंद । गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड अंतर्गत थाना पायलीखंण्ड जुंगाड द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में कुल 21 कबड्डी टीमों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान देवभोग के टीम ने हासिल किया द्वितीय स्थान पर जांगडा व तृतीय स्थान पर झाराबहाल तथा चतुर्थ स्थान पर कोकड़ी के टीम ने जीत हासिल किया पुरस्कार वितरण समारोह में गरियाबंद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.सी. पटेल, अशोक कुमार एंव एसडीओपी पुलिस बाजीलाल सिंह, थाना प्रभारी जुंगाड रूपेन्द्र देंवागन विशेष रूप से उपस्थित थे इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले ने प्रथम विजेता टीम को 10 हजार रूपये एंव द्वितीय 07 हजार रूपये, तृतीय 05 हजार रूपये एंव चतुर्थ 03 हजार रूपये नगद राशि के साथ शिल्ड, कप तथा प्रमाण पत्र और खेल सामग्री का कीट वितरण किया, इस दौरान आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले ने कहा कि खेल प्रतियोगिता का आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रो के प्रतिभाओं को सामने आने का अवसर मिलता है और शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास होता है। इस तरह के खेलकूद आयोजन से पुलिस, प्रशासन और जनता के बीच आपसी तालमेल बना रहता है और मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित होता है। खेल हमारे व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है खेल के माध्यम से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य प्राप्त कर सकते है उन्होने भविष्य में इस तरह के और खेलकूद प्रतियोगिता करवाने की बात कही है ।

ग्राम पंचायत तौरेंगा के सरपंच परमेश्वर नेताम , जांगडा मिथुला बाई, अमाड के सरपंच पुस्तक सिंह , उपसरपंच भानू सिन्हा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कबड्डी हमारे प्राचीन खेलकूद प्रतियोगिता है और पुलिस विभाग द्वारा किया जाना निश्चित रूप से एक सराहनीय प्रयास है जिसकी जितना प्रशंसा किया जाये कम है। इस मौके पर प्रमुख रूप से रूपेन्द्र देंवागन, नीलू राम दीवान, सुरेश नेताम, निलेष कुमार, खमलेश्वर मरकाम, भुपेन्द्र ठाकुर, हेमंत, पंकज, नरेश निषाद, बनसिह सोरी, केशरी राम कश्यप, मनोज कश्यप, टेकराम नागेश एंव कोदोमाली, जुंगाड, तौरेंगा, कोकडी, गरहाडीह, भैसमुडी, गोना, जांगडा, डुमरपडाव, गौरगांव, खोखमा, खाम्हारीपारा, पायलीखंण्ड, भाठापानी, बरगांव सहित आसपास के सैकड़ों ग्रामीण और खिलाडी उपस्थित थे ।