Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

रचनात्मक गतिविधियों को आगे बढ़ाने का माध्यम है खेल प्रतियोगिताएं : संजय नेताम

  • उमेश उर्फ गोलू वर्मा, गरियाबंद पिपरछेड़ी कला

गरियाबंद। खेल से ही लोगों में आपसी प्रेम, सद्भाव और टीम भावना का संचार होता है। खेल से हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।खेल प्रतियोगिता भी रचनात्मक कार्यों को आगे बढ़ाने का माध्यम हैं। स्पर्धा में भाग ले रहे सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने ग्राम और क्षेत्र का नाम रौशन करते हुए अपनी प्रतिभा का परचम प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर तक फहरायें यही कामना है।

उक्त बातें जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने गरियाबंद विकासखंड के ग्राम पतोरादादर में आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा के समापन समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से कही। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कोसमी और हाथबाय के मध्य खेला गया जिसमें हाथबाय टीम विजेता और कोसमी उपविजेता रही।

इस दौरान उपस्थित युवा कांग्रेस ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत यादव ने कहा कि खेल के आयोजन से सौहार्दपूर्ण माहौल का निर्माण भी होता है।इस तरह के आयोजन से छिपी हुई प्रतिभाओं का विकास होता है। युवा नेता नूतन मरकाम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। संसाधनों के अभाव के बाद भी कई खिलाड़ियों ने अपने खेल से अच्छा प्रदर्शन किया है। सभी अतिथियों ने विजेता, उपविजेता व व्यक्तिगत रूप से अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस से चुन्नू यादव,गूँजेश कपिल,अजय दीवान,हरेंद्र मरकाम,हरिराम नेताम,रघुनाथ नेताम,ईश्वर पटेल,जगदीश नेताम,बंशीराम नेताम,गौरव जगत,किशोर चक्रधारी, मनीराम मरकाम,रूखमणी नेताम,भीलेश्वरी नेताम,कुमारी बाई,जैन बाई,नेमा बाई,तारा बाई,सजना बाई,तुलसी बाई सहित आयोजन समिति के सदस्यगण व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *