Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जीवन में खेलकूद का बहुत महत्व है, स्वस्थ्य शरीर के लिए खेलकूद जरूरी है : डमरूधर पुजारी

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • कुहीमाल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, हरदीभाठा बना विजेता
  • क्रिकेट प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण में विधायक डमरूधर पुजारी एवं कांग्रेस नेता संजय नेताम हुए शामिल

मैनपुर – मैनपुर विकासखंड के ग्राम कुहीमाल में दस दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामवासियों द्वारा किया गया जिसका पुरस्कार वितरण समारोह मे मुख्य अतिथि बिन्द्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी पहुंचे कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस नेता जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने की। अतिथियों ने मैच का लुत्फ उठाया व खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिए।

इसके पूर्व गांव पहुँचने पर ग्रामवासियों, महिलाओं, बुजुर्गों तथा आयोजन समिति के सदस्यों ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया। फाइनल मुकाबला हरदीभाठा और मैनपुर कला के मध्य खेला गया जिसमें हरदीभाठा की टीम विजयी हुई। अतिथियों ने विजेता टीम हरदीभाठा और उपविजेता मैनपुर कला को नगद राशि और ट्राफी भेँटकर शुभकामनाएं दिए।

मुख्य अतिथि बिन्द्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी ने खिलाड़ियो की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा हमारे बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र मे खेल प्रतिभाओ की कमी नही है जरूरत है इन खेल प्रतिभाओ को सही अवसर मिले तो हमारे क्षेत्र के प्रतिभाएं राज्य और राष्ट्रीय स्तर मे भी अपना व क्षेत्र का नाम रौशन कर चुके हैं।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि युवाओं के द्वारा इस तरह का आयोजन किया जाना अनुकरणीय है। इन खेलों से युवाओं में जहां स्वस्थ मानसिकता को प्रोत्साहन मिलता है वहीं स्वास्थ्य की दृष्टि से भी खेल अत्यंत हितकर है। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और खेलों को लक्ष्य निर्धारित करके खेलना चाहिए। विशिष्ट अतिथि देवानंद राजपूत ने कहा कि खेल को खेलों की भावना से खेलना चाहिए। हार व जीत खेलों का अभिन्न हिस्सा है। जीत से खिलाड़ियों को अति उत्साहित तथा हार से निराश नहीं होना चाहिए। इस अवसर पर जनपद सदस्य दीपक मंडावी, कुहिमाल के सरपंच प्रतिनिधि माधव सिंह,दाबरीगुड़ा के सरपंच पुनीत राम,खरीपथरा के सरपंच मोहन ध्रुवा, पूर्व सरपंच पूर्वाचन ध्रुवा,हलमन ध्रुवा, खुदेश्वर यादव,देवशरण साहू,पुस्तम सोरी,शोभाराम नेताम,राहुल निर्मलकर,गज्जू नेगी व आयोजक समिति के सदस्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *