श्रीकांत नंद हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, चार गिरफ्तार
1 min readआरोपी सुरेश मृतक श्रीकांत के दूर का रिश्तेदार है
बलांगीर। विगत 10 अगस्त को दुर्गापाली निकटस्थ सुकतेल नदी तट पर एक युवक की लाश बरामद हुई थी। मृतक की सिनाख्त बलांगीर जिला पुइंतला थाना अंतर्गत बरगां के श्रीकांत नंद के तौर पर की गई थी। श्रीकांत के बड़े भाई डोलामणी नंद की शिकायत पर पुइंतला पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरु की। जांच के दौरान पता चला कि हनुमान सिक्का के लिए श्रीकांत की हत्या की गई। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। रविवार को पुइंतला थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेन्स में सदर एसडीपीओ श्रीमंत बारिक एवं आईआईसी संग्राम पटनायक ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में बेहेरापाली के नरेश नंद उर्फ मन, खदालपड़ा के रितेश सेठ, कंसारीपड़ा के मदन बाग एवं बाहालबुका गांव के संजीव बारिक को गिरफ्तार किया गया है। जबकि मानस हरिपाल, रोहित बाग, अभि तांडी, सकल तांडी एवं सुरेश बाग अभी भी फरार हैं। आरोपी सुरेश मृतक श्रीकांत के दूर का रिश्तेदार है।
सुरेश को कहीं से पता चला कि श्रीकांत के पास एक हनुमान सिक्का है। उसे हथियाने के लिए सुरेश ने षड़यंत्र रचा था। सुरेश ने बहलपदर चौक से श्रीकांत का अपहरण कर लिया था। जबरन उसे एक स्कूटी में बिठा दिया तथा उसके मुंह पर सोलेटेप लगा दिया था। श्रीकांत को दुर्गापाली निकटस्थ एक सुनसान जगह पर स्थित एक टूटे-फुटे मकान में ले जाया गया। वहां पहुंचने के बाद सुरेश ने देखा कि श्रीकांत बेहोश हो चुका है। सुरेश ने श्रीकांत के मुंह पर पानी छिड़कर उसे होश में लाने का प्रयास किया, परंतु दम घुटने के कारण श्रीकांत की मौत हो चुकी थी। इस पर सुरेश ने श्रीकांत की लाश को नदी में फेंक दिया तथा उसकी बाइक को फासड़ ब्रिज से नीचे फेंक दिया था। बाद में श्रीकांत का शव दुर्गापाली निकटस्थ सुकदेव नदी तट से मिला, जबकि उसकी बाइक फासड़ ब्रिज के नीचे से बरामद हुई है। इसी प्रकार बहलपदर चौक से श्रीकांत का चश्मा, चप्पल आदि सामान भी मिला था। पुलिस इस मामले की विभिन्न पहलुओं की जांच करने के बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने सहित उनके पास से तीन मोबाइल फोन एवं एक आॅटो जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्जकर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की तफ्तीश जारी है। जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।