Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

SSC MTS 2020 Recruitment Exam - Candidates can apply till 21 March

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टॉस्किंग स्टाफ (एमटीएस) भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुक्रवार से लेने शुरू कर दिए हैं। अभ्यर्थी 21 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 29 मार्च है। एसएससी ने पदों की संख्या तो घोषित नहीं की है लेकिन सूत्रों के अनुसार लगभग 8 हजार पदों पर भर्ती होगी। एसएससी एमटीएस भर्ती में आवेदन आयोग की वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर किए जा सकते हैं। हालांकि एसएससी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आज एसएससी की वेबसाइट ओपन नहीं हो रही है। उम्मीद है कि जल्द ही आज शाम तक की एसएससी की वेबसाइट काम करने लगेगी और अभ्यर्थियों आवेदन कर सकेंगे।

केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में एमटीएस (नॉन-टेक्निकल) भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (पेपर-1) का आयोजन एक जुलाई से 20 जुलाई 2021 तक होगा। पेपर-1 में ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा। पेपर-1 में सफल अभ्यर्थियों को 21 नवंबर को प्रस्तावित पेपर-2 में बुलाया जाएगा जो डिस्क्रिप्टिव होगा। एमटीएस पदों के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। इस वैकेंसी के तहत नॉन टेक्निकल जैसे चपरासी, सफाईवाला, जमादार, चौकीदार आदि के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।

सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को निर्धारित आवेदन शुल्क 100 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक और सभी महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है। 2019 में एसएससी द्वारा निकाली गई एमटीएस की करीब 10 हजार भर्तियों के लिए 38.58 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।

2 thoughts on “SSC MTS 2020 Recruitment Exam– अभ्यर्थी 21 मार्च तक आवेदन कर सकते

  1. Somebody essentially help to make seriously articles I would state. This is the first time I frequented your web page and thus far? I amazed with the research you made to make this particular publish incredible. Excellent job!

  2. I like what you guys are up also. Such smart work and reporting! Keep up the excellent works guys I have incorporated you guys to my blogroll. I think it will improve the value of my site :).

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...