Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद में कोरोना मरीजों को दिया जा रहा बासी भोजन, प्रशासन ने कहा यह भ्रामक है

1 min read
  • न्यूज रिपोर्टर गोलू वर्मा, गरियाबंद
  • जिला प्रशासन ने बासी भोजन दिए जाने की खबर को किया खारिज कहा – यह भ्रामक
  • कोविड-19हॉस्पिटल में ताजा भोजन दिया जा रहा है

गरियाबंद। जिले के डेडीकेटेड को बीट हॉस्पिटल और कोवित केयर सेंटर में मरीजों को दिया जाने वाला भोजन ताजा और जांच कर दिया जा रहा है। बासी और खराब भोजन दिए जाने की खबर भ्रामक है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर के आदेश के पश्चात दोनों समय और गुणवत्ता स्वयं जांच कर जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक साथ ढाई सौ मरीजों को खाना दिया जा रहा है। यह संभव है कि खाना ठंडा हो सकता है पर बासी खाना मरीजों को देना पता ही नहीं। उन्होंने कहा कि स्वयं विभाग और को वित्त अधिकारी व कर्मचारियों से मिलने के पश्चात मरीजों को दोनों पहर और नाश्ता गरम ही दिया जाने की तैयारी है।

उन्होंने कहा कि हम मरीजों की स्वास्थ्य का पूरी तरह देखभाल कर रहे हैं। और उन्हें ताजा और गर्म भोजन प्राप्त कराने की हमारी प्राथमिकता प्राथमिकता में है डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल पॉलिटेक्निक कॉलेज गरियाबंद में उपचार करा रहे ग्राम कुसमी छुरा आमदी झाल बहार मुंडा गांव छिंदोल़ा और बैलटोकरी के मरीजों ने बताया कि परोसा जाने वाला खाना बिल्कुल बासी नहीं है।

बेहतर और गुणवत्ता है। उन्होंने खाना में किसी तरह की शिकायत नहीं की। वही करैक्टर निलेश शिरसागर ने स्वयं इसकी मानिटरिंग कर रहे हैं और जांच टीम गठित कर भोजन और मरीजों को दिए जाने वाला खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने के आदेश दिए हैं। ज्ञात है कि डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल मैं लगभग ढाई सौ मरीज है जिसका उपचार किया जा रहा है उन्होंने इस तरह के गलत और भ्रामक खबरों से बचने का आग्रह किया है।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी तरह की शिकायत है तो वह खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नंबर पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। इस संबंध में वेटर को भी निर्देश दिया गया है कि खाना की गुणवत्ता में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...