प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीजा पोरा पर्व पर महिलाओं बहनों को दिया बड़ी सौगात – जनक ध्रुव
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
- आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार गांव गरीब किसानों के लिए कार्य कर रही है
मैनपुर – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीजा पोरा पर्व के अवसर पर समूह की महिलाओं बहनों को बडी सौगात दी है। उन्होने सभी महिला स्वः सहायता समूहों को 12.77 लाख करोड कालितित माफ करने की घोषणा की है ताकि वे पुनः ऋण लेकर नवीन आर्थिक गतिविधिया प्रारंभ कर सके साथ ही महिला समूह को प्रति वर्ष दिये जाने वाले ऋण के बजट में पांच गुना वृध्दि की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने किसानों और मजदूरों के बाद अब महिलाओं के लिए न्याय की पहल करते हुए घोषणा पत्र का एक और वायदा पुरा कर दिया है, उक्त बाते आदिवासी कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने मैनपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही है।
आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने कहा छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गांव गरीब, किसानों, आदिवासियों सभी वर्गो के विकास के लिए कार्य कर रही है, तीजा पोरा पर्व के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने एक बार फिर महिला स्वः सहायता समूह के करोडो रूपये कर्ज माफ कर छत्तीसगढ के लाखों परिवारों को दिल जीत लिया है। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के इस फैसले से प्रदेश के लाखों महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान छा गई है। यह निर्णय ऐतिहासिक निर्णय है। भूपेश बघेल ने यह साबित कर दिया कि वे हवा हवाई बात नही करते बल्कि प्रदेश की जनता की भावनाओं को समझते हुए प्रदेश की जनता के हित में निर्णय लेते आ रही है। श्री ध्रुव ने आगे कहा कि छत्तीसगढ के विकास के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार कार्य कर रहे है, और उनके द्वारा बकायदा सभी वर्गो के हित और विकास के लिए कार्य किया जा रहा है। श्री ध्रुव ने आगे कहा कि भुपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ व प्रदेश की जनता काफी खुश है, ओर प्रदेश के विकास की पटरी पर दुगुने तेजी से दौड रहा है छत्तीसगढिया मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के जन हित योजना नरवा, गरवा, घुरूवा और बाडी गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी न्याय योजना जैसे अनेक योजनाओं ने नये पहचान दी है, साथ ही ग्राम सुराजी योजनाआें ने प्रदेश के ग्रामीण जनो में नई आर्थिक रोजगार का संचार हुआ है।
अपने घोषणा पत्र के वायदों के अनुसार प्रदेश की जनता से किये वायदों को लगातार पुरा किया जा रहा है, प्रदेश की जनता में विश्वास जगा है भरोसा जगा है, उन्होने आगे कहा कि छत्तीसगढ के भुपेश बघेल सरकार पहली ऐसी सरकार है जो कि शपथ लेते ही किसानों का कर्जा माफ किया, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी और महिलाओं को आगे बढाने का काम कर रही है। वनांचल क्षेत्र में निवास करने वाले लोगो के जीवन स्तर को उंचा उठाने के लिए वनोपज की समर्थन मूल्य पर खरीदी किया जा रहा है समाज के अंतिमं पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक सरकार की योजनाआें को पहुचाया जा रहा है। श्री ध्रुव ने कहा कि आज मुख्यमंत्री ने प्रदेश की महिलाआें का 12.77 करोड का कर्जा माफ कर यह साबित कर दिया कि कांग्रेस की सरकार सभी वर्गो के लोगो के विकास के लिए कार्य कर रही है।