सूखा को लेकर राज्य सरकार गंभीर नहीं, किसानों को तत्काल राहत पहुंचाई जाये – डमरूधर पुजारी
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- बिन्द्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कांग्रेस सरकार के साढ़े चार साल की बदहाली से जनता त्रस्त
गरियाबंद । सूखा को लेकर मैनपुर, देवभोग, अमलीपदर क्षेत्र में किसान परेशान है समय पर पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण धान की फसल सूख रही है किसान हजारो रूपये के दवा, खाद, बीज में खर्च कर चुके है और लगातार किसानो द्वारा सूखा अकाल को लेकर आंदोलन किया जा रहा है लेकिन इससे छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। राज्य सरकार सूखा को लेकर गंभीर नहीं है। उक्त बाते पत्रकारों से चर्चा करते हुए बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डमरूधर पुजारी ने कही। श्री पुजारी ने आगे कहा राज्य सरकार को चाहिए क्षेत्र में सूखा की स्थिति को देखते हुए किसानो के कर्ज माफ किया जाये तत्काल किसानो को राहत पहुंचाई जाये।
विधायक पुजारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार साढ़े चार वर्षो में अपने घोषणा पत्र में जनता से जो वायदा किया था आज तक पूरा नही कर सका। प्रदेश में भ्रष्टाचार शीर्ष पर पहुंच गई है। विकास के नाम पर सिर्फ बड़े -बड़े होडिंग पोस्टर बैनर में ही दिखाई देता है धरातल में सरकार की कोई योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा का हाल बेहाल होता जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मचारियों और डाॅक्टरो पर दमन पूर्वक कार्यवाही किया जा रहा है गांवो में उपस्वास्थ्य केन्द्रो में ताला लगा हुआ है और तो और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में डाॅक्टर नहीं है। कर्मचारी, डाॅक्टर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने जायज मांगों अधिकारो के लिए आंदोलन कर रहे हैं तो उन्हे सरकार द्वारा दमनपूर्वक कुचलने का कार्य किया जा रहा है।