Recent Posts

April 13, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

युवा प्रतिभाओं को निखारने में कारगर होगी प्रदेश सरकार की राजीव युवा मितान क्लब योजना : संजय नेताम

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर । छत्‍तीसगढ़ में राज्य के युवाओं से किए अपने वादे को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को पूरा करते हुए उन्हें रचनात्मक कार्यों से जोड़ने और विकास कार्यों में सहभागी बनाने के लिए राजीव युवा मितान क्लब नाम से एक महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की है। इस योजना के शुभारंभ होने पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने हर्ष व्यक्त किया और कहा कि युवा प्रतिभा को निखारने में यह योजना कारगर साबित होगी,प्रदेश सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

इस योजना के तहत राज्य के हर ग्राम पंचायत और नगरीय निकायों के वार्डों में चरणबद्ध रूप से 13269 राजीव युवा मितान क्लब गठित किए जाएंगे जो सामाजिक, संस्कृति, खेल, सेवा, पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन जैसे सेक्टरों में कार्य करेंगे। उन्होंने योजना के शुभारंभ अवसर पर राज्य के युवाओं को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राजीव युवा मितान क्लब योजना से युवाओं के नेतृत्व क्षमता को विकसित करने का अवसर मिलेगा।

राजीव युवा मितान क्लब के गठन व संचालन के लिए जिलों को 19.43 करोड़ स्र्पये सरकार ने जारी की है। क्लब के लिए सरकार ने बजट में 50 करोड़ स्र्पये का प्रावधान किया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी के युवा भारत के सपने को साकार करने के लिए राज्य में राजीव युवा मितान क्लब योजना की शुरूआत की है। युवा प्रतिभा को तराशना और उन्हें उपयुक्त मंच प्रदान करने सरकार ने प्रतिबद्धता दर्शाई है।युवा शक्ति राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवा शक्ति को एक दिशा मिलेगी जिसका लाभ पूरे राज्य को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *