Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ग्राम जिडार में 16 जनवरी से राज्य स्तरीय दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • जहुरिया बालिका कबड्डी क्लब के द्वारा खेल आयोजन को लेकर किया जा रहा है जोरशोर से तैयारी

गरियाबंद। जहुरिया बालिका कबड्डी क्लब के द्वारा ग्राम जिडार में 16 जनवरी दिन मंगलवार से दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का किया गया है। राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता को लेकर क्षेत्र में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है और बालिकाओं के द्वारा जोरशोर से तैयारी किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, सरपंच दुलेश्वरी नागेश, ब्लाॅक महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपील , गुंजेश कपील, नरेन्द्र सिन्हा, दामोदर नेगी व अन्य अतिथि शामिल होंगे। प्रथम पुरस्कार 11 हजार रूपये एंव शिल्ड, द्वितीय पुरस्कार 07 हजार रूपये एंव शिल्ड, तृतीय पुरस्कार 04 हजार रूपये एंव शिल्ड, चतुर्थ पुरस्कार 02 हजार रूपये एंव शिल्ड के साथ कई पुरस्कार दिया जायेगा।

जहुरिया कबड्डी क्लब के अध्यक्ष भागवती मरकाम, सचिव दुर्गा मरकाम, कोषाध्यक्ष गायत्री ठाकुर ने बताया कि ग्राम जिडार में राज्य स्तरीय दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। खिलाड़ियों के लिए आवास व खाने की सुविधा भी है। इस कबड्डी प्रतियोगिता के सदस्य मोनिका मरकाम, खिलेश्वरी मरकाम, पायल मरकाम, टीना सेन, निकिता मरकाम, दिनेश्वरी मरकाम, बुद्धेश्वरी नागेश, रूध्देश्वरी नागेश, नुतन नागेश, छत्तेश्वरी यादव, परमेश्वरी कपील, हनीता सोनवानी, हेमा विश्वकर्मा, भारती मरकाम, द्विप्ती नागेश एंव समस्त ग्रामवासियों द्वारा जोरशोर से तैयारी किया जा रहा है।