कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन 13 जनवरी को गरियाबंद आगमन पर, जोरदार स्वागत की तैयारी
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद – छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन 13 जनवरी को प्रथम बार गरियाबंद जिले के आगमन पर पहुच रहे हैं। उक्त जानकारी जिला पंचायत उपाध्यक्ष एंव कांग्रेस नेता संजय नेताम ने देते हुए बताया कि 13 जनवरी शुक्रवार को अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन 10 बजे रायपुर से गरियाबंद के लिए प्रस्थान करेंगे।
11ः30 बजे गरियाबंद आगमन स्वागत एवं बैठक 01 बजे प्रेस कान्फ्रेंस 02 गरियाबंद से महासमुन्द के लिए प्रस्थान करेंगे।
ज्ञात हो कि प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन पहली बार प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद गरियाबंद जिले के आगमन पर पहुंच रहे हैं जिसके चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।