Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने ग्राम नाहनबिरी में लाखों के सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन

  • शेख़ हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर । तहसील मुख्यालय मैनपुर से तीन किलोमीटर दुर ग्राम पंचायत भाठीगढ के आश्रित ग्राम नाहनबिरी में आज बुधवार को आदिवासी कांग्रेस के छत्तीसगढ प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने लाखों के सी.सी.रोड सडक निर्माण कार्य का विधिवत पुजा अर्चना कर भूमिपूजन किया, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव के प्रयास से लगभग 10 लाख रूपये की लागत से सी.सी.रोड का निर्माण यादवपारा में किया जायेगा।

इस दौरान श्री ध्रुव का ग्राम पंचायत भाठीगढ के सरपंच जिलेन्द्र नेगी, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी के नेतृत्व मे जोरदार स्वागत किया गया, और जनक ध्रुव को फुलमाला से स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पैदल ले गये।

भुमिपुजन के पश्चात मुख्यअतिथि प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने कहा कि आपसी सदभावना के साथ गांव के विकास में सभी को अपना योगदान देना होगा, किसी भी प्रकार के मूलभूत सुविधाओ की आवश्यकता हो या फिर कोई समस्या आए तो उसे मिलकर दुर करने का प्रयास करे गांव का विकास तभी संभव है जब हम एक साथ मिलकर संगठित रहेंगे।

इस मौके पर ग्राम पंचायत के सरपंच जिलेन्द्र नेगी, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, झांकर इतवारी राम ध्रुव, धनसिह नेताम, पंच नैनसिह ध्रुव, चेतन यादव, राम यादव, रामसिंह नागेश, नेयाल नेताम, भानूराम , संतोष दुबे, हरिश्चन्द्र यादव, ओंकार नेगी, कमला बाई सहित बडी संख्या में ग्राम नाहनबिरी एंव भाठीगढ के ग्रामीण उपस्थित थे।