आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि की कामना की
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर आर्थिक विकास करने की जरूरत – जनक ध्रुव
गरियाबंद। आदिवासी कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खुरसीपाल, मैनपुर व कई ग्रामो में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान राज मिस्त्री संघ एवं वाहन चालक संघ द्वारा उनका स्वागत किया गया। श्री जनक धु्रव ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर आज क्षेत्र के सभी राज मिस्त्री एवं अन्य निर्माण कार्यो में कार्य करने वाले साथियों, छात्र छात्राओं के बीच आने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा, भगवान विश्वकर्मा पूजा हर वर्ष धूमधाम के साथ मनाते है यह हमारी संस्कृति और एक बहुत बड़ा पर्व है। विश्वकर्मा पूजा का उद्देश्य श्रेष्ठता के कार्यो की प्राप्ति और औद्योगिक सफलता की प्रार्थना करना होता है।
उन्होंने कहा हमारे राज मिस्त्री साथी और सभी उपस्थित यहां लोग निर्माण का कार्य करते हैं और हमें आज संकल्प लेने की जरूरत है कि हम क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा आगे रहेंगे। छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं को घर घर गांव गांव तक पहुंचाकर लोगो को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने की जरूरत है। इस मौके पर प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता अमित मिरी, अमृत पटेल, ब्लाॅक महामंत्री निहाल नेताम, रामसिंह नागेश, रूपेन्द्र सोम, भुपेन्द्र कुमार, आत्माराम ध्रुव, खिलेश्वर निर्मलकर, मनोहर मंडावी, डमनसिंह, उमेन्द्र साहू, घनश्याम देवांगन, सरपंच चंद्रिका ध्रुव, ब्रम्हा ध्रुव, गौतम सिंह, दीपक कुमार, संतराम, राजेन्द्र निर्मलकर, केशव सिंह, भुनेश्वर, डोलेश्वर ध्रुव व बड़ी संख्या में राज मिस्त्री संघ के सदस्य शामिल थे।