जन जागरण अभियान पदयात्रा के आठवें दिन प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे रतनपुर
रतनपुर:प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी चंदन यादव के साथ प्रदेश में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा बढ़ाई गई आवश्यक वस्तुओं की कीमतों और महंगाई के विरुद्ध छत्तीसगढ़ के आम नागरिकों तक जागरूकता लाने जन जागरण पद यात्रा निकाली जा रही है।
यह अभियान 14 नम्बर से 29 नवम्बर तक प्रदेश भर के सभी क्षेत्रों में निकाली जाएगी।
इसी क्रम में आज आठवें दिन प्रदेश अध्यक्ष आज बिलासपुर जिले के धार्मिक नगरी रतनपुर पहुंचे जंहा उनका जगह जगह हर चौक चौराहों पर अलग ही अंदाज में स्वागत किया गया।
सबसे पहले गांधीनगर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सूर्या ने अपनी टीम के साथ रावत नर्तक दल के साथ उनका आतिशी स्वागत किया गया उसके बाद प्रत्येक चौक चौराहों पर अलग अलग तरीकों से गाजे बाजे और आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया किसी चौक में कर्मा नर्तक दल थे तो किसी चौक में पंथी तो कही आतिशबाजी अंत मे यह यात्रा महामाया चौक में एक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुये जंहा सभी ने अपने अपने व्यक्तव्यों के साथ केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया।
स्वागत उद्बोधन रमेश सूर्य द्वारा किया गया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने केंद्र की भाजपा सरकार को जमकर कोसा और कहा कि देश भर में बढ़ी हुई महंगाई के कारण हाहाकार मचा हुआ है और केंद्र सरकार को जनता से कोई सरोकार नही है, किसानों के लंबे आंदोलन के बाद केंद्र सरक ने तीन किसान विरोधी बिल वापस लिया है जिससे प्रतीत होता है कि यह किसान विरोधी सरकार है।
प्रदेश प्रभारी चंदन यादव ने भी अपने उद्बोधन में उन्होंने भी केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया।
कार्यक्रम के शुरुआत में रमेश सूर्य द्वारा खुमरी और माला पहनाकर स्वागत किया गया।उक्त कार्यक्रम में जितेंद्र दुबे, इलियास कुरैशी, मोहर खान,विनय कश्यप,कमल सोनी, राजा रवी,कुमारी बाई शैल बाई,नीलिमा सिंह, हिना खान, सहित सैकड़ों को संख्या में महिला तथा पुरूष कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।उक्त कार्यक्रम से नगर का माहौल कांग्रेस मय हो गया सभी ने कार्यक्रम की खूब सराहना की।