Recent Posts

December 28, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उदंती अभ्यारण्य में आवारा कुत्तो ने किया हिरण पर हमला, हिरण की मौत

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर – उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उत्तर उदंती में आज एक हिरण को आवारा कुत्तो की झुंड जंगल से दौड़ाते हुए गांव की तरफ लाया और बुरी तरह से कुत्तो के द्वारा हिरण को जगह -जगह से नोच देने से हिरण की मौत हो गई जिसकी जानकारी लगते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी डी एन सोनी एवं वन अमला मौके पर पहुंच चुके है।

मिली जानकारी के अनुसार उदंती अभ्यारण्य के कक्ष क्रमांक 89 में आज शनिवार को आवारा कुत्तो की झुंड जंगल से एक नर हिरण जिसकी उम्र तकरीबन 5 से 6 साल बताई जा रही है उसे दौड़ाते हुए ग्राम जुगाड़ के तरफ लाया। इसे देखकर ग्रामीणो ने आवारा कुत्तो को भगाया लेकिन ईलाज के बाद भी हिरण को बचाया नही जा सकता हिरण की मौत हो गई। वन परिक्षेत्र अधिकारी डी एन सोनी ने बताया आवारा कुत्तो के द्वारा हिरण को जगह -जगह से नोच देने से उसकी मौत हो गई।