छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़ने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाये – गेंदु यादव
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद । छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़े जाने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए ब्लाॅक कांग्रेस महामंत्री गेंदु यादव ने कहा कि यह छत्तीसगढ़वासियो के आस्था पर चोट है। यह हमला सिर्फ एक मूर्ति पर नहीं हमारी अस्मिता, संस्कृति और स्वाभिमान पर वार है।
हम 01 नवंबर को राज्य निर्माण के रजक जयंती के रूप में राज्य उत्सव मनाने जा रहे हैं। वही छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में ऐसी घृणित घटना सामने आ रही है। यह घटना भाजपा सरकार की कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है। छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़ने वालो पर कड़ी कार्यवाही किया जाये और सहसम्मान नई मूर्ति का स्थापना किया जाये।
