होली पर हुड़दंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई -SDM डाक्टर तुलसीदास मरकाम
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- होली त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाये रखने मैनपुर थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न
- मैनपुर थाना प्रभारी शिव शंकर हुर्रा ने होली त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाये रखने आम जनता से सहयोग की अपील किया
गरियाबंद । होली त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाये रखने तहसील मुख्यालय थाना मैनपुर में आज शनिवार सुबह 11,30 बजे शांति समिति की बैठक मैनपुर SDM डॉ तुलसीदास मरकाम, तहसीलदार श्रीमती जौली जेम्स, थाना प्रभारी शिव शंकर हुर्रा की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित क्षेत्र के लोगों ने होली के त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन को सहयोग करने की बात कही।
होली त्यौहार में शांति व्यवस्था हेतु मैनपुर SDM डा तुलसीदास मरकाम ने समस्त क्षेत्रवासियों से अपील की है, कि वे होली दहन के लिए हरे पेड़-पौधें को न काटें, सड़़कों के बीचों-बीच होलिका दहन न करें, रंग गुलाल के प्रयोग में ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग न करें, वाहन धीमी गति से चलाएं व तीन सवारी न बठाएं साथ ही नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने की अपील की है।
तहसीलदार श्रीमती जौली जेम्स ने शांति समिति की बैठक में बताया कि त्यौहार के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि होली दहन स्थानों पर किसी प्रकार की अशांति न हो इसका विशेष ध्यान रखें। रात्रि में होली दहन तक विभिन्न स्थानों पर पुलिस द्वारा गश्त कर नजर रखी जाएगी, साथ ही शराब पीकर कानून व्यवस्था प्रभावित करने वालों पर सतत् निगरानी रखी जाएगी। उन पर आवश्यक कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि होली, रंगपंचमी पर्व पर त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले रंगों, कीचड़ आदि का प्रयोग नहीं करने को कहा।
मैनपुर थाना प्रभारी शिव शंकर हुर्रा ने कहा कि होली पर्व शांतिपूर्ण परंपरा अनुसार मनाया जाए। मैनपुर पुलिस के जवान चौक चौराहों में तैनात किए जाएंगे। शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर कार्यवाही किया जाएगा उन्होंने मैनपुर क्षेत्रवासियों से होली पर भाईचारा बनाने की अपील की है।
जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने कहा मैनपुर क्षेत्र में सभी त्योहार आपसी भाईचारा के साथ मनाते हैं यहां के लोगों में आपसी सामाजिक समरसता और एकता काफी मजबूत है और हमें अपने भाईचारा को कायम रखते हुए सदभावना के साथ त्योहार मनाने की बात कही है बैठक में प्रमुख रूप से SDM डा तुलसीदास मरकाम, तहसीलदार श्रीमती जौली जेम्स, थाना प्रभारी शिव शंकर हुर्रा, जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, सरपंच बल्देवराज ठाकुर, मुस्लिम समाज अध्यक्ष हनीफ मेमन, ब्लाक कांग्रेस कार्यकारिणी अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, ब्लॉक अध्यक्ष भोला जगत,गफ्फू मेमन, महामंत्री गेन्दू यादव,जाकीर रजा, रसीद खान,बसंत जगत, मनीदास मानिकपुरी ,लोकेश्वर जगत,प्रबल कश्यप, भूषण डोंगरे, शांति जगत,श्री ध्रुव एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी नगरवासी उपस्थित थे,