Recent Posts

May 18, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

क्षेत्र के विकास के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति की जरूरत – श्रीमती लोकेश्वरी नेताम 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मैनपुर क्षेत्र के दुरस्त वनांचल अंतिम में बसा ग्राम पहुंचे जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम का ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

गरियाबंद। मैनपुर विकासखण्ड के दुरस्त वंनाचंल अंतिम छोर में बसा ग्राम पंचायत बिरीघाट एवं आश्रित ग्राम पानीगांव पहुंचे जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लोकेश्वरी नेताम का आज मंगलवार को ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया। इस दौरान ग्राम व क्षेत्र के लोगो से लोकेश्वरी नेताम ने मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना और समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने कहा आजादी के सात दशक बाद भी हमारे इस आदिवासी दुरस्त वनांचल क्षेत्र के लोग मूलभुत समस्याओं से जुझ रहे हैं । गांव में ग्रामीणों को पीने के लिए साफ पानी नही मिल पा रहा है आज भी सड़क स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी सुविधाओं के लिए लोग तरस रहे हैं।

क्षेत्र की जनता बेहद भोले भाले हैं इसलिए हमारे लोगों के साथ शोषण हो रहा है। श्रीमती नेताम ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों को मूलभुत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दृण इच्छा शक्ति की जरूरत है। उन्होंने कहा इस क्षेत्र के ग्रामो में सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से कहा यदि जरूरत पड़ी तो हम क्षेत्र के लोगों के लिए आन्दोलन करेगें। इस मौके पर प्रमुख रूप से गजमोहन वैष्णव,धरम सिंह यादव,लखन यादव अध्यक्ष वेदिगुड़ी निर्माण समिति जनपद सदस्य प्रतिनिधि गज्जू यादव,अगिन यादव, देवप्रसाद यादव,आशाराम प्रधान,डोमार वैष्णव, भुवन सिंह मांझी पूर्व सरपंच हरिराम प्रधान ,पुनीत राम पुजारी, गिरजा, बंशीधर,मोतीलाल, गजमोहन दास, गाड़ाराम पटेल बलमत,दिलीप नेताम,कुलेश्वर यादव, गनशाय यादव, नीलाराम प्रधान,फूलसिंह मांझी, केसबो ,जगन्नाथ पदमन धुर्वा , भावरसिंह धुर्वा, मानकी नेताम,कुन्ती बाई, इन्द्राबाई नेताम, कौल्यिा बाई,श्याम बाई, भुषण दिवान, विष्णु नेताम, रामबाई नेताम,गंगाराम, उमेश्वरी सहित बड़ी ंसंख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण एवं पानीगांव में ट्रांसफार्मर लगाने की मांग किया।