समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन के लिए संघर्ष करना ही शिक्षित होने का प्रमाण है : श्यामलाल
1 min read- प्रदीप के नेतृत्व में हसनपुर में निःशुल्क मोस्ट पाठशाला का हुआ उद्घाटन
सुलतानपुर। आज विकास खण्ड दूबेपुर के ग्राम सभा हसनपुर में प्रदीप सोनकर के नेतृत्व में निःशुल्क मोस्ट कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया।
उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि अच्छी शिक्षा जीविका निर्वाह के साथ-साथ जीवन तथा समाज निर्माण का भी कार्य करती है, समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन के लिए संघर्ष करना ही शिक्षित होने का प्रमाण है, इसी आवश्यकता के मद्देनजर “बाबा साहब” ने शोषितों को शिक्षित और संगठित करने के लिए संघर्ष का निर्देश दिया है।
इस अवसर पर मोस्ट जिला संयोजक ज़ीशान अहमद, जिला सह संयोजक सन्तोष सोनकर (फौजी), इरफान सिद्दीकी, प्रदीप सोनकर, श्रवण सोनकर, अजय गौतम, मुकेश सोनकर, धीरज गौतम, उजाला गौतम, सुरेश सोनकर, विजय सोनकर, हरिश्चंद निषाद, अरविंद निषाद, पारस भीम, मनीष सोनकर, सूरज कनौजिया, अजय गौतम, संजय गौतम, जीवन गौतम, ओम प्रकाश यादव, बृजेश यादव, रणजीत यादव, लल्लू गौतम, शिवनारायण यादव, सोनैना यादव, अविनाश सोनकर सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।