Recent Posts

December 28, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मैनपुर पुलिस कर रही मामले की जांच

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर – मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोईरगांव से एक बडी खबर निकलकर सामने आई है। कक्षा 12 वी की पढाई कर रहे एक छात्र ने घर के भीतर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया जब उन्हे अस्पताल लाया गया, तो डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और मैनपुर पुलिस द्वारा मामले पर मर्ग कायम कर जांच किया जा रहा है।

मैनपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बोईरगांव निवासी गिरधर यादव उम्र लगभग 17 वर्ष जो कक्षा 12 वीं का छात्र था आज शनिवार को सुबह घर में फांसी लगा लिया जिसे तत्काल मैनपुर अस्पताल लाया गया। अस्पताल में डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मैनपुर पुलिस मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।