मैनपुर एकलव्य आदर्श विद्यालय के छात्र ने आंध्रप्रदेश में जीता कांस्य पदक, क्षेत्र के लोगों ने दी बधाई
- शेख हसन खान, गरियाबंद
मैनपुर । गरियाबंद जिला के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्र योगेन्द्र पिता चुन्नूलाल ने राष्ट्रीय एकलव्य विद्यालय द्वारा आयोजित आंध्रप्रदेश के गुटुर में व्यक्तिगत खेल स्पर्धा (योगा) में कांस्य पदक प्राप्त किया, पुरे देशभर के एकलव्य विद्यालय के बच्चों के लिए आंधप्रदेश में योगा स्पर्धा अंडर 24 का आयोजन किया गया था, जिसमें मैनपुर देहारगुडा स्थित एकलव्य विद्यालय कक्षा 08 वी के छात्र योगेन्द्र ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कास्य पदक प्राप्त किया है। आज जब छात्र योगेन्द्र कास्य पदक लेकर पहुचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया,छात्र योगेन्द्र को कास्य पदक मिलने पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास गरियाबंद द्वारा बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।
वही संस्था के प्राचार्य नागेन्द्र सिंह राणा, फुरकान अहमद, दीपक साहू, पुष्पेन्द्र साहू, सुनिता जायसवाल,संगीता साहू, सुरैया टंडवीर, चन्दुलाल यादव, ऋतु कश्यप, सरपंच देहारगुडा डिगेश्वरी सांण्डे, उपसरपंच शिवदयाल साण्डे, लोकेश साण्डे, देवन नेताम, कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी, आदिवासी युवा नेता गजेन्द्र नेगी, विनीत बाघमार आदि लोगो ने बधाई दी हैं। आदर्श विद्यालय के छात्र ने आंधप्रदेश में जीता कांस्य पदक , क्षेत्र के लोगो ने दी बधाई।