फीस वृद्धि को लेकर छात्र संगठन ने किया प्राचार्या का घेराव
1 min read- बिलासपुर से प्रकाश झा की रिपोर्ट
बिलासपुर:डीपी विप्र महाविद्यालय में स्वाध्याय (प्राइवेट) छात्रों की फीस में वृद्धि किए जाने पर आशीर्वाद पैनल द्वारा आज प्राचार्य का घेराव कर ज्ञापन सौंपा गया। संभाग के बड़े महाविद्यालय में से एक डीपी विप्र महाविद्यालय में बेतहाशा फीस वृद्धि की गई है ,जो की बहुत ही निंदनीय है। स्वाध्याय (प्राइवेट) छात्रों के साथ दोहरी नीति अपनाते हुए महाविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र हित को दरकिनार करते हुए मनमाने तरीके से फीस में 3 गुना वृद्धि कर दी गई है।
पहले बीए एवं बीकॉम में ₹500 सुविधा शुल्क के नाम पर लिए जाते थे जो कि अब बढ़ाकर ₹3000 कर दिए गए हैं । वही बीएससी में जहां 25 सो रुपए प्रायोगिक के शुल्क लिए जाते थे उसे बढ़ाकर अब 7300 कर दिया गया है जोकि नियमित विद्यार्थी के शुल्क के समान है ।
महाविद्यालय प्रशासन का यह निर्णय अस्वीकार्य है जिसका आशीर्वाद पैनल संगठन पुरजोर विरोध करता है जिस के तारतम्य में आज महाविद्यालय के प्राचार्य का घेराव किया गया और उनसे शुल्क में हुए वृद्धि को हटाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया। इनकी पूरी मांगे कॉलेज प्रशासन द्वारा मन लिया गया। जिसमें छात्र संगठन से विकास सिंह ठाकुर,मनीष मिश्रा, यस मिरानी,राज वर्मा, सन करमार सूर्या, नीरज गोस्वामी, मनीष गुप्ता,विकास बंजारे,मनोज मेश्राम, राज शर्मा,तरुण वर्मा,निखिल सिंह,रितिक कश्यप, आकांशा जनोकर,नेहा शर्मा,निधि,निशा कुशवाहा, बृजेश बोले,अमिताभ वैष्णव, अरुणा नाथानी, रानू,नन्दनी, पूजा, सपना और छात्र उपस्थित रहे।