Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

हाई स्कूल झरियाबाहरा के छात्रों ने पुलिस अधिकारी गरियाबंद की बातें सुनकर हुए प्रभावित

1 min read
Students of High School Jharia Bahra impressed by hearing police officer talk of gariaband
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

झरियाबाहरा। आज 11.30 बजे पढ़ई तुँहर द्वार के तहत शासकीय हाई स्कूल झरियाबाहरा के छात्र-छात्राओं को आई पी एस भोजराम पटेल गरियाबंद को देखें एवं सुनें। इस कार्यक्रम को देखने व सुनने का सुनहरा अवसर हाई स्कूल झरियाबाहरा के बच्चों के लिए प्रथम बार लगा बच्चे इस आई पी एस अधिकारी से आई पी एस बनने एवं अपने विषय अध्ययन की तैयारी कैसे करें? इस पर बहुत प्रभावित हुए।

शासकीय हाई स्कूल झरियाबाहरा के छात्र-छात्राओं को यह सब सुनने एवं देखने का माहोल बनाने एवं सुविधा जुटाने में संस्था में पदस्थ वरिष्ठ व्याख्याता गौतम चन्द साहू का सराहनीय योगदान रहा है। उन्होंने इस लाइव बेबीनार प्रसारण को अपने मोबाइल से कनेक्ट कर टी व्ही में बच्चों को दिखाया। बच्चे प्रसारण सुनने व देखने के बाद प्रसन्न नजर आ रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *