आई टी एस कॉलेज के छात्र छात्राओं ने मैनपुर नगर में रैली निकालकर नशा-मुक्ति, महिला हिंसा के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में झाड़ू लेकर किया साफ सफाई
- आईटीएस महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सामाजिक जागरूकता शिविर का आयोजन
गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर मे आज रविवार को सुबह 10 बजे आईटीएस महाविद्यालय गरियाबंद के छात्र छात्राओं द्वारा एक दिवसीय सामाजिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया सर्वप्रथम सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं ने मैनपुर नगर के फॉरेस्ट ग्राउंड से जागरूकता रैली निकाली रैली का शुभारंभ ग्राम पंचायत मैनपुर के सरपंच बलदेव राज ठाकुर ने किया। जन जागरूकता रैली में नशा मुक्ति पर्यावरण संरक्षण, ग्लोबलवार्मिक, रोग संक्रमण, सम्पूर्ण स्वच्छता, देहज विरोध पर छात्र छात्राओं एंव शिक्षकों द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन कर रैली पुरे मैनपुर नगर के सभी गलियों में भ्रमण किया भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत बस स्टैण्ड मैनपुर एवं मुख्य मार्ग मे छात्र छात्राओं ने झाडु लगाकर साफ सफाई किया।
साथ ही लोगों को साफ सफाई एंव स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान छात्र कुमारी मालती पटेल, नागेश्वरी साहू, तृप्त कुमार पांडेय, कृष्ण सिंह ठाकुर, गौरव साहू ने स्वच्छता के संबध में विस्तार से बताया और वन विभाग परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर में, बी.पी, शुगर, संक्रमक बिमारी, सर्दी, खांसी, बुखार का चेकअप किया गया।
दोपहर पश्चात वन विभाग मैदान में भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंडित योगेश शर्मा, वरिष्ठ कार शेख हसन खान, अशोक ठाकुर, ईश्वर सिंह कोसमा, नोहर नायक, प्राचार्य डॉ सत्येन्द्र तिवारी, डायेक्टर डी.पी वर्मा, पवन कुमार, निरंजन यादव, गजानंद साूह, पुखेश साहू, इतेश सोनी, रेखराम साहू व वरिष्ठजन उपस्थित थे कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद की छायाचित्र की पूजा अर्चना कर किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंडित योगेश शर्मा ने कहा कि आईटीएस के छात्र छात्राओं द्वारा यहां जो जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
निश्चित रूप से इसका बेहतर लाभ मिलेगा छात्र छात्राओं ने महिला हिंसा व स्वच्छता के प्रति लोगों का जागरूक किया छात्र छात्राओं की इस कार्य की उन्होने प्रशंसा किया। प्राचार्य सत्येन्द्र तिवारी ने बताया कि लंबे समय से मैनपुर में शिविर का आयोजन करने का विचार था आज मैनपुरवासियों के सहयोग से यह शिविर पुरी तरह सम्पन्न हुआ मैनपुर के लोगों को अच्छा सहयोग मिला । पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा प्रसंग,गीत, कविता, नृत्य व अनेक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसे देखने भारी भीड़ लगी रही इस मौके पर प्रमुख रूप से धनेश प्रधान, दानवीर चन्द्राकर, चुनेश सेन, खिलेश साहू, मुकेश ठाकु, देवेन्द्र ध्रुव, तृत्पी वर्मा, सुषिमता साहू, रेखराम साहू, प्रकाश, अनिता, लता, यमुना, दौलत, द्रौपती यादव, ममता यादव, गिरधर ठाकुर, मदांकिनी निषाद सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राए उपस्थित थे।