पातालेश्वर कॉलेज के छात्रों ने पेंटिंग चित्रकला के माध्यम से जन जागरुकता अभियान चलाया
मस्तूरी : अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से सम्बद्ध शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के निर्देशानुसार न्यू इंडिया @75 कैम्पेन के अंतर्गत एच आई व्ही एड्स से पीड़ित लोगों के प्रति कलंक और भेदभाव को कम करने,एच आई व्ही की जांच, राष्ट्रीय टोल फ्री न. 1097, टी.बी. की दवाई (डॉट्स), टी.बी. के लक्षण की जानकारी, स्वैच्छिक रक्तदान का महत्व एवं रक्तदान के प्रचार प्रसार हेतु जनजागरूकता अभियान 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक चलाया गया।
दिनांक 07/10/2021 को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के 25 छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता रक्तदान क्यों जरूरी है विषय पर आधारित थी, प्रतिभागियों ने रंगों के साथ रक्तदान से सम्बंधित नारों से पोस्टर को सजाकर अपनी प्रतिभा को दिखाया।यह कार्यक्रम रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी श्रीमती कांति अंचल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ,जिसमे रासेयो के सभी स्वयं सेवकों का सहयोग रहा।।