तकनीकी के छात्रों द्वारा ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री को सौपा ज्ञापन।
1 min readबिलासपुर से प्रकाश झा
छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के छात्रों ने कोविड काल को देखते हुए ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर छात्र प्रतिनिधियों ने उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को ज्ञापन सौंपा।छात्रों के द्वारा 3 दिन पूर्व पुरे प्रदेश में कई विधायकों को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा जा चुका है और विधायकों द्वारा छात्र हित में उच्च शिक्षा मंत्री के नाम लिखित पत्र को भी मंत्री महोदय को संलग्न कर सौंपा और सहयोग करने की अपील की।छात्रो के द्वारा बताया गया कि अंतिम वर्ष के तकनीकी छात्रों की परीक्षा अगस्त में ऑनलाइन ली गई है व अन्य तकनीकी विश्वविद्यालय ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करवा सकते हैं तो फिर सीएसवीटीयू क्यों नहीं। ऑफलाइन परीक्षा की सूचना सुनकर हमारे माता-पिता भी चिंतित है और इस समय सुरक्षा के लिहाज से ऑफलाइन परीक्षा दे पाना असंभव प्रतीत होता है। अतः हमारी मांग है कि शासन-प्रशासन ऑफलाइन परीक्षा के आदेश को रद्द कर ऑनलाइन मोड में परीक्षा लेने पर विचार कर शीघ्र निर्णय लें।
जिसमें उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि उनके द्वारा इस संबंध में तकनीकी विश्वविद्यालय सीएसवीटीयू के कुलपति के साथ बात की जा चुकी है परंतु कुलपति वर्मा ऑनलाइन परीक्षा कराने के पक्ष में नहीं है। इस पर आगे मुख्यमंत्री जी व आला अधिकारियों से चर्चा कर निर्णय लेने का आश्वासन मंत्री महोदय ने दिया।
छात्रों ने मांग ना पूरी होने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी भी दी।
इस दौरान प्रमुख रुप से विश्वविद्यालय छात्र संघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी, धीरज साहू , प्रेम मानिकपुरी, सूरज सिंह राजपूत,हेमांशु कौशिक, अमर साहू, कुनाल मिश्रा, , गौरव कश्यप, अमर साहू, शिवम तिवारी, भानुप्रताप यादव, उदय साहू, शुभम कोसले, चंद्रकांत साव आदि सम्मिलित रहे।