Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शिक्षकों के मार्गदर्शन से जीवन में मिलता है सफलता : विजय कुमार साहू

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • शिक्षकों के सम्मान में शा.उच्च.मा.विद्यालय मैनपुर में छात्र छात्राओं द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज सोमवार को छात्र छात्राआें द्वारा शिक्षक दिवस शिक्षको के सम्मान में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया और छात्र छात्राआें द्वारा सभी शिक्षको का साल, श्रीफल, उपहार भेंटकर सम्मान किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार साहू ने देश के पूर्व राष्ट्रपति डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की छायाचित्र की पुजा अर्चना एंव दिप प्रज्जवलन कर किया।

इस दौरान प्रमुख रूप से वरिष्ठ शिक्षक बी.एस पोर्त , जी.आर फरस, प्रदीप सिन्हा, श्रीमती माधुरी नागेश, शशि साहू, कल्याणी साहू, उत्तमा सिंह, आरती गुप्ता, उषा वैष्णव , उषा साहू, चन्द्रिका शंकर साहू, टीकम पटेल, आदि शिक्षकों का सम्मान किया गया। छात्र छात्राआें द्वारा शिक्षको के सम्मान में गीत, संगीत, एंव अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

इस दौरान मुख्यअतिथि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैनपुर के प्राचार्य विजय कुमार साहू ने पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षक डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए कहा कि शिक्षक दीपक की तरह होते है, जो अज्ञान के अंधकार में ज्ञान का प्रकाश लाते है उनके देश और प्रदेश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यार्थी, अलग अलग क्षेत्रो में सफलताए अर्जित कर राष्ट्रनिर्माण में भागीदार बनते है, उन्होने कहा कि शिक्षक जो मार्गदर्शन देते है, उसे सकारात्मक रूप से ग्रहण करने पर अवश्य सफलता मिलता है। इस दौरान वरिष्ठ शिक्षक बी.एस पोर्त ने कहा कि छात्र छात्राए हमारे देश का भविष्य है और एक शिक्षक सभी छात्र. छात्राआें को सामान्य रूप से शिक्षा देते है। इस मौके पर प्रमुख रूप से देवेन्द्र यादव, गोंविद यादव, तीजराम यादव, माधव जगत, चन्द्रिका शंकर, महेश साहू, शेखर साहू, रामनाथ नेताम, रोहन साहू, प्रकाश सोरी, गौरव ठाकुर, सोनसिंह, मोईन खान, त्रिलोक, निखिल, अनुराग सिन्हा, चुम्मन पटेल, जितेन्द्र साहू, सचिन नागेश, पूर्णचंद नेताम, नीरज तिवारी, अक्सा परवीन, पायल पटेल, शिफा सोंलकी, अंजली बाम्बोडे, बबिता खिलेन्द्र, टुमेश कुमार आदि सैकडो की संख्या में छात्र छात्राए उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *