Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मुंगेली में फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत “आजादी के अमृत महोत्सव” कार्यक्रम का सफल आयोजन

1 min read

मुंगेली : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र मुंगेली छत्तीसगढ़ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना जिला मुंगेली के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को मुंगेली में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के युवाओं ने हिस्सा लिया, यह आयोजन सुबह आठ बजे सरदार वल्लभ भाई पटेल सभागार में आयोजित हुआ।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिलासपुर लोकसभा सांसद अरुण साव, मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता मुंगेली जिला कलेक्टर अजित बसंत ने किया, विशिष्ट अतिथि के तौर पर लोरमी विधानसभा के पूर्व विधायक तोखन साहू, वनवासी कल्याण आश्रम के संयोजक बृजेश शुक्ला सर, एसडीएम मुंगेली, मुंगेली एसपी डी. आर. आँचला, पूर्व विधायक विक्रम मोहले, भाजपा जिला अध्यक्ष शैलेश पाठक, व्यख्याता शशांक शेंडे, राणा प्रताप व आशीष मिश्रा,प्रदीप पांडेय , शेषणारायण मोहले,मनोहर मोहले , पवन साहू जी , राजकुमार साहू जी उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय गीत के साथ व अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद व भारत माता की छायाचित्र में माल्यापर्ण कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया, जिसके बाद नेहरू युवा केन्द्र मुंगेली के जिला युवा अधिकारी राहुल सैनी द्वारा सभी अतिथियों को कैप पहनाकर स्वागत किया वही राहुल सैनी ने आजादी का अमृत महोत्सव पर आयोजित फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 के कार्यक्रम के बारे में युवाओं एवं अतिथियों को जानकारी दी।


जिसके बाद सांसद अरुण साव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस 75 वर्ष के आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में हमें यह नही भूलना है कि इस आजादी के लिए कितने महापुरुषों ने अपना बलिदान दिया है, सदैव उसे हमें स्मरण करते रहना है, उन्होंने कहा कि कार्यक्रम अत्यंत उत्साजनक, प्रेरणादायी, प्रभावशाली है इसके लिए शुभकामनाएं दी।


जिसके बाद मुंगेली जिला कलेक्टर अजित बसन्त ने युवाओ को फिटनेस शपथ दिलाई। राष्ट्रगान के पश्चात सांसद ने हरी झंडी दिखाकर फिट इंडिया फ्रीडम रन दौड़ को रवाना किया, इस दौड़ में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए और भारत माता की जय व महापुरुषों के लिए नारे लगवाए।


ततपश्चात मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले ने संबोधित करते हुए युवाओं को कहा कि हमें यह प्रेरणा लेनी चाहिए कि आने वाले वर्षों में हमे कैसा भारत चाहिए, उन्होंने युवाओं का उत्साहवर्धन किया।
लोरमी पूर्व विधायक तोखन साहू ने युवाओ को मोटिवेशन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा युवाओ के लिए चलाए जा रहे अभियानों के बारे में बताया और नेहरू युवा केन्द्र व रासेयो को शुभकामनाएं दी । जिसके बाद राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित नितेश साहू ने युवाओ का मार्गदर्शन किया और युवाओं के लिए किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी, महानिदेशक प्रतिनिधि सुमित तम्बोली ने भी संबोधित किया।


जिसके बाद अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में मोमेंटो भेट किया और कार्यक्रम में शामिल हुए प्रतिभागियों को टी-शर्ट, कैफ, व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।


इस कार्यक्रम का संचालन सूरज शर्मा ने किया वही आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक चंद्रशेखर सिंह ने किया, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं के साथ अरुण साहू, कुशाल यादव, नितेश मोहले, दिलीप कुमार के साथ अजय यादव, धनेश रजक, सूर्या साहू, परमेश्वर साहू, दिलीप साहू, किशन साहू, चंद्रशेखर चेलकर, राजा टोण्डेय, भुवनेश्वर मोहले, चन्द्रभूषण मोहले, अंजलि वैष्णव, अंजलि निषाद, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *