जायजा लेने पहुंचे वन अफसरों के सामने आया अचानक गजराज, भागकर बचाई जान
- मैनपुर, धवलपुर क्षेत्र के ग्रामों के लोग लगातार हाथियों के आंतक से भारी दहशत में
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
तहसील मुख्यालय मैनपुर से 13 किलोमीटर दुर धवलपुर पारागांव में एक जंगली हाथी के करंट लगने से मौत के बाद क्षेत्र में हाथियों का दल बौखला गया है और लगातार क्षेत्र के कई ग्रामों से हाथियों के द्वारा फसलों को नुकसान पहुचाने की जानकारी मिल रही है|बीते मंगलवार रात को वन परिक्षेत्र मैनपुर अंतर्गत ग्राम फरसरा में हाथियों के दल ने गांव के नजदीक पहुंच कर धान की फसल को जमकर रौंदा है|
किसान तुलसी राठौर के लगभग ढाई एकड धान के फसल को हाथियों ने रौंदकर बर्बाद कर डाला है, वही रात में ग्राम लूठापारा में रामनाथ कमार के धान के फसल को भी नुकसान पहुचाया है|सुबह इसकी जानकारी किसान तुलसी राठौर द्वारा वन विभाग को देने के बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर अनिल कुमार साहू , सहायक परिक्षेत्र अधिकारी उधोराम ध्रुव व वन विभाग का अमला तथा ग्रामीण खेतों में हाथियों के द्वारा धान के फसलों को नुकसान पहुचाए जाने फसल क्षति का जायजा लेने पहुचे थे और हाथियों के द्वारा रौेदें गए धान की फसलों की निरीक्षण कर रहे थे| तभी आज बुधवार सुबह 10:30 बजे के आसपास अचानक नदी किनारे से एक जंगली हाथी चिंघाडते हुए वन अफसरों के सामने आ धमका|
अचानक जंगली हाथी को सामने देख वन अफसर व उपस्थित ग्रामीण जान बचाने गांव के तरफ भागे| वही यह हाथी आज दिनभर किसानों के खेतो के आसपास ही मंडराता रहा देर शाम तक ग्राम फरसरा ग्राम के आसपास नदी किनारे दो हाथी को ग्रामीणो ने मंडराते देखा| किसान तुलसी राठौर ने बताया कि सुबह वन विभाग के रेंजर अनिल साहू, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी उधोराम ध्रुव एंव वन विभाग का अमला उनके खेत में फसल नुकसान का निरीक्षण करने पहुचे थे| तभी एक जंगली हाथी अचानक सामने आ गया महज 50 मीटर की दुरी में हाथी के अचानक पहुँचने से वन अधिकारी सहित सभी ग्रामीण भागकर जान बचाए है किसान तुलसी राठौर ने बताया एक हाथी करंट से मौत के बाद हाथियों का दल बौखला गया है|
और गुस्से में है लगातार हाथियों का दल गांव के तरफ घुस रहे है कभी भी कोई बडी घटना घट सकती है| इसलिए वन विभाग को चाहिए की हाथियों से ग्रामीणों की सुरक्षा उनके जानमाल और फसलों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कार्य योजना बनाए ग्रामीणोे में इतना दहशत देखा जा रहा है कि ग्रामीण राशन सामग्री लेने के लिए नही जा पा रहे है खेतो को भगवान भरोसा छोड दिए हैं| फसल बर्बाद हो रहा है, मैनपुर धवलपुर क्षेत्र में न जाने कितने हाथियों का दल अलग अलग झुण्डो में घुम रहा है| पिछले एक सप्ताह से गांव गांव हाथियों के द्वारा नुकसान पहुचाने की जानकारी आ रही है ।
- वही दुसरी ओर धवलपुर के किसान माधव यादव, हिरालाल यादव, उदेराम यादव, परदेशी यादव, सलिक निषाद, उमेन्द यादव, बल्लू यादव, गोपाल, सन्दर प्रधान, रिपुसुदन राजपूत, भोला निषाद, नथन यादव, हेमलाल यादव, चमरू यादव, बंसत यादव, धनीराम, धुरसा यादव, धनु यादव, पारागांव यश साहु, बोड़ापाला के किसान बुधराम पिता फरसराम, ठेलसिंह पिता रायसिंह, घासीराम पिता सुकराम, श्यामलाल गोकुल, लालसिंह पिता राम, उत्तम पिता पुसउ राम, कन्हैया, प्रताप ठाकुर ने बताया कि हाथी के धमक से पूरा क्षेत्र सहमा हुआ है| पक रही धान की सैकड़ो एकड़ फसल को हाथियों के द्वारा रौंदकर नुकसान पहुंचाया गया है साथ ही खेतो की रखवाली करने बनाये गये मचानो को भी हाथियो ने ध्वस्त करते क्षतिग्रस्त किया है| हमारी साल भर की मेहनत हाथी के पैरो तले बर्बाद हो गई है|वन विभाग से मुआवजे की मांग किया जा रहा है| लगातार क्षेत्र इन ग्रामों लुठापारा, फरसरा, छिन्दौला, बोडापाला, जरन्डी, टोरीभुई, दबनई जंगल से हाथियों के चिंघाड़ने की आवाज सुनाई दे रही है।
युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष यशवंत कुमार यादव, ग्रामीण अध्यक्ष धवलपुर चुन्नू यादव ने बताया कि हाथियो के आबादी वाले ईलाके मे लगातार विचरण करने से लोगो मे दहशत देखने को मिल रहा है| दल साथी हाथी के मौत के बाद हाथी और भी गुस्सैल हो गये है जिनकी रात मे तेज गर्जना के साथ चिन्घाड़ने की आवाज सुनाई देती है| वन विभाग को प्रभावित किसानो को फसल मुआवजा प्रदान करने आवेदन दिया गया है| और आसपास के ग्रामो में आवश्यक सुरक्षात्मक सामग्री टार्च, पटाखे, सौर लाईट किसानो को उपलब्ध कराने की मांग किया गया है।
क्या कहते है वन अफसर
मैनपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी अनिल कुमार साहू ने बताया कि बीते रात हाथियों के द्वारा फरसरा में फसल नुकसान की जानकारी लगते ही आज सुबह मुआयना करने पहुचे थे कि अचानक एक हाथी जो पास ही महज 50 मीटर की दुरी नदी के तरफ से अचानक निकल आया तो ग्रामीणों को वंहा से बगैर हो हल्ला किए गांव के तरफ सभी लोग आ गए एक हाथी अचानक सामने आया था किसी को कोई नुकसान नही पहुचाया और जिस खेत के फसल को रौदां है उसके आसपास वंहा हाथी मंडराता रहा ।
अनिल कुमार साहू वन परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर