Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कमार विकास अभिकरण के सुखचन्द अध्यक्ष एवं मैनपुर के पिलेश्वर सोरी सदस्य मनोनित किये गये

  • मैनपुर क्षेत्र के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए दी बधाई
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर – एकीकृत आदिम जाति विकास परियोजना गरियाबंद के अंतर्गत विशेष पिछ्डी जनजाति कमार जाति के विकास हेतु गठित कमार विकास अभिकरण प्रशासकीय बॉडी का राज्य सरकार ने मनोनयन किया हैं। जिसमें ग्राम सातधार के सुखचन्द नेताम को अध्यक्ष एंव मैनपुर ग्राम तुहामेटा के युवा नेता पिलेश्वर कुमार सोरी को सदस्य मनोनित किया गया है, साथ ही अघनुराम, मंगतुराम, दुखराम, मैतुराम को भी सदस्य मनोनित किया गया है।

छत्तीसगढ़ शासन आदिम जाति तथा अनूसूचित जाति विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर जिला रायपुर से आदेश एंव छत्तीसगढ शासन अ.जा तथा अनु.जा विभाग छत्तीसगढ शासन के सचिव डीडी सिंह द्वारा यह मनोनयन का पत्र जारी करने के बाद मैनपुर क्षेत्र के लोगो ने कमार विकास अभिकरण गरियाबंद के सभी नये कार्यकारणी को बधाई दी है।

बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री आदिवासी कॉंग्रेस जनक ध्रुव,जिला कॉंग्रेस महामंत्री गुलाम मेमन,जिला अध्यक्ष असंगठित क्षेत्र जनसमस्या निवारण विभाग सफीक खान, जिला मीडिया प्रभारी असंगठित क्षेत्र जन समस्या निवारण विभाग पूरन मेश्राम, सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर रामकृष्ण ध्रुव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमृतलाल नागेश,हसन खान, समाज सेविका पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी रितु ऋतु सोम, राकेश ठाकुर, बृज लाल सोनवानी, शाहीद मेमन, नरेश डोंगरे, गुरु सोनवानी सहित क्षेत्र के लोगो ने बधाई दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *