सुकमा… CRPF के ASI ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया
- सुकमा, छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के सुकमा से बड़ी खबर सामने आ रही हैं। यहां CRPF के ASI ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया हैं। । ASI ने अज्ञात कारणों से खुद को गोली मारा है। कारणों का पता लगाया जा रहा हैं।

आपक बता दें की यह पुरा मामला गादीरास थाना क्षेत्र का हैं। गादीरास के कैम्प में CRPF का ASI शिवानंद पदस्थ था। अपने ही सर्विस रायफल से ASI ने आत्महत्या कर लिया है।
