कार्य करने के तौर-तरीके भिन्न हो सकते हैं किंतु मोस्ट (बहुजन) संगठनों का उद्देश्य एक होना चाहिए
1 min read
सुलतानपुर। आज दिनांक 17-06-2019 को चेयरमैन के आवास दोस्तपुर में मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में आयोजित “सारे बंधन तोड़ो मोस्ट (बहुजन) समाज जोड़ो” की मीटिंग राजबली (सभासद) के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।
मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद ‘गुरु जी’ ने कहा मोस्ट समाज को जोड़ने में कितनी भी मुश्किलों का सामना करना पड़े हमे मुश्किलों से पार पाना ही होगा तथा एक दूसरे के कार्य करने के तौर-तरीके भिन्न हो सकते है किंतु उद्देश्य हम सबका मोस्ट (बहुजन) को जोड़ने का उसी तरह होना चाहिए, जिस तरह विभिन्न नदियां विभिन्न मार्गों से बहती हुई अन्ततः समुद्र में मिलती है ठीक उसी तरह हम लोगों को अम्बेडकरवाद की तरफ बढ़ना है।
मीटिंग को सम्बोधित करते हुए राम जतन बौद्ध ने मोस्ट समाज को सन्देश दिया कि हमारी एकता में हममें न इतना फर्क आने दो, जगे जो लोग है उनको दूसरों को जगाने दो। सितम जो कुछ हुआ हम पर उसे सबको बताने दो, एकता के तराने को खुशी से झूम गाने दो, हम एक होकर रहेंगे जरूरत है न बंट जाओ, साथियों एक हो जाओ-साथियों एक हो जाओ। मीटिंग में राजाराम चेयरमैन, रामयज्ञ निषाद (प्रधान), मुंदर, अतुल कुमार बौद्ध, सीताराम, पिंटू (सभासद), आजाद गौतम, जैसराज सोनकर, सहदेव बौद्ध, रमेश, मेहीलाल निषाद, खदेरू, रईस अहमद घोसी, सीताराम, गुलाब चन्द्र प्रधान, उपेंद्र निषाद, समर बहादुर निषाद, संजय भारती, संजय निषाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।