Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मोस्ट (बहुजन) को तोड़ने वाली ताकतों से सतर्क रहें : श्यामलाल

1 min read
Sultanpur news

सुलतानपुर। शनिवार को पूर्व विधायक सफदर रज़ा के आवास भांईं दूबेपुर में मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में आयोजित “सारे बंधन तोड़ो मोस्ट (बहुजन) समाज जोड़ो” की मीटिंग ताज मोहम्मद (बब्लू) के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। पूर्व विधायक सफदर रज़ा ने कहा कि पिछड़े वर्ग के लोगों को अपने दोस्त और दुश्मन की पहचान करनी चाहिए तथा वर्ष 1989 में पिछड़े वर्ग के आरक्षण का विरोध करने वाले पिछड़ों के हितैसी नही हो सकते।

 

Sultanpur news IMG-20190629-WA0006
मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद ने कहा कि मोस्ट (बहुजन) समाज को संगठित करने के लिए आपस मे सहकारिता, समन्वय, सहयोग और त्याग की भावना के साथ-साथ मोस्ट समाज के महापुरुषों के विचारों को प्रसारित करने के लिए मिल-जुलकर उनकी जयन्तियों के आयोजन की जरूरत है। श्री निषाद ने जागरूक साथियों से अपील की कि मोस्ट समाज को तोड़ने वाली ताकतों से सतर्क रहते हुए अपनी पूरी ऊर्जा के साथ अपने गाँव-क्षेत्र में मोस्ट समाज को जोड़ने का काम करें। इसीक्रम में से.नि. शिक्षक डॉ. कामालुद्दीन ने कहा कि मोस्ट (बहुजन) एक दूसरे के लिए जियें और मरें तथा काम करें।
से.नि. कार्यालय अधीक्षक घनश्याम यादव ने संगठन को हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिया तथा गाँव में जाकर अपनो में अपनेपन का एहसास कराने का सुझाव दिया। मीटिंग में अशफाक अहमद, अनिल कुमार कोरी, उदयराज यादव, रामनिहोर बौद्ध, उदयनाथ यादव, राम अवध यादव, वंशराज मौर्य, रामलखन बौद्ध, जयकुमार बौद्ध, राम उजागिर, विमल कुमार, राममूरत यादव, आद्या प्रसाद विश्वकर्मा, आजाद भीम, काली प्रसाद कोरी, इन्द्रपाल यादव, मो.सलीम वारसी, राममिलन यादव, बदलूराम यादव, ओमप्रकाश शर्मा, अर्जुन भीम, मनोज गौतम, रामनाथ, बुद्धिराम, राधेश्याम यादव, अरून कुमार यादव, वेदप्रकाश, जमुना प्रसाद चौहान, राजविन्द, मो. मोबीन, नन्हेलाल भीम, मो.नायाब, इजहार हुसैन खान, मो. आलिम खान, राजेन्द्र प्रसाद यादव, प्रेमकुमार शर्मा, राजेश कुमार यादव, दरोगा यादव, रामकृपाल यादव, अर्जुन प्रसाद, मो. इम्तियाज अहमद, राधेश्याम भीम,सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *