गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही पिछड़ों में आत्मसम्मान व आत्म निर्भर बनाया जा सकता है : श्यामलाल
1 min readसुलतानपुर। आज दिनाँक 13-10-2019 को विकास खण्ड कूरेभार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सभा वल्लीपुर में मोस्ट समाज में शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए समाजसेवी शिवलाल निषाद ने निःशुल्क मोस्ट कोचिंग सेंटर की स्थापना की।
उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा सूरज है जो अपना प्रकाश मनुष्य पर डालता है और इससे परवर्तित किरणें न केवल परिवार, समाज, देश बल्कि सारी दुनिया को चमकाती हैं। शिक्षा मनुष्य के अंदर एक ऐसा इत्र है जो अपनी खुश्बू से समाज को सुगन्धित करती रहती है, शिक्षा हमे जीवन जीने व आत्मनिर्भर होने की उच्चतम श्रेणी सिखलाती है। शिक्षा मनुष्य में अच्छे चरित्र का निर्माण करती है, हमें पिछड़े क्षेत्रों में शिक्षा का प्रसार कर समाज को आत्मनिर्भर बनाना है। मोस्ट सह संयोजक नरेंद्र निषाद ने कहा कि जो जिस राह पर चलता है उसी राह पर अपनों को चलने के लिए सिखाता है हमारे पास जो है हम समाज को वही दे सकते हैं। इस अवसर पर मोस्ट जनरल सेक्रेटरी अनिल कोरी, मीडिया प्रभारी अनिल निषाद, मोस्ट प्रमुख कुड़वार राम उजागिर (नेवी वाले), हीरालाल निषाद, अनिल निषाद, सहज राम निषाद, अशर्फीलाल निषाद, वीरकान्त निषाद, राकेश निषाद, शिवमूरत निषाद, रमाकांत निषाद, राममूरत निषाद, सर्वेश निषाद, राजेश कुमार निषाद, राजन निषाद, बंशीलाल निषाद, लालजी निषाद सहित दर्जनों पुरुष-महिलाएं उपस्थित होकर उत्साहवर्धन किये।