रंगोली महाप्रतियोगिता में सुनीता अव्वल
1 min readकई शहर से लगभग दो दर्जन प्रतियोगियों ने लिया था हिस्सा
खरियार रोड। शरद पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को निकटस्थ ग्राम घुचापाली-बागबाहरा (छत्तीसगढ़) स्थित मां चंडी के मंदिर परिसर पर आँचलिक अग्रवाल महासभा द्वारा आयोजित महाप्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में सुनीता बंसल अव्वल रही। उक्त प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ व ओड़िसा के कई शहर से लगभग दो दर्जन प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था।
अग्रवाल महासभा द्वारा उन्हें पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि आँचलिक अग्रवाल महासभा द्वारा घुचापाली में वार्षिक सभा का आयोजन चंडी मंदिर परिसर में किया गया था जिसमें निबंध, भाषण,सामान्य ज्ञान, निशानेबाजी, 200 मीटर दौड़, गोला फेंके, रंगोली, मारवाड़ी गीत, मटका फोड़, पिलोपास, म्यूजिकल चेयर, चित्रांकन आदी प्रतियोगिता का समावेश किया गया था। एक दिवसीय महासभा में विजेताओं को पुरष्कृत किया गया। स्थानीय अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्षा सुषमा गुप्ता एवं सभा के अध्यक्ष महावीर लखमनिया की अध्यक्षता में कई सदस्यों ने अन्य कई प्रतियोगिताओं में अपनी सहभागिता रखी।