सुपरमास्टर्स क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल, शिरोल चैंपियन
कांटाबांजी। डेजलर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में पिछले 1 सप्ताह से चल रहे सुपरमास्टर्स क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल शिरोल के डंगरबूढा मैदान में मेजबान टीम शिरोल और तूर्ला के बीच में खेला गया। तूर्ला ने पहले खेलते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 7 विकेट खोकर 91 रन बनाए जिसे शिरोल ने आसानी से 4 विकेट खोकर हासिल कर चैंपियन का खिताब हासिल किया।
आयोजन कमेटी के अध्यक्ष माधव बाग की अध्यक्षता में हुए समापन समारोह में मुरिबाहाल पंचायत समिति के अध्यक्ष हंसराज मुख्य अतिथि थे। अन्य सम्मानित अतिथियों में ब्लॉक उपाध्यक्ष सुंदरमती बाग मालीशिरा सरपंच डोलामणि बाग, बीटाबंध सरपंच अगस्ती बाग, मलय पटेल, कश्यप सराफ, जय किसान बाग, पीतबास साहू उपस्थित रहे। मेन आॅफ द टूर्नामेंट के खिताब से हृदानंद दास तथा मैन आॅफ द मैच किताब से नवीन हाथी को सम्मानित किया गया। फाइनल मैच की अंपायरिंग डिंगर नाग, श्री राम नाग ने की। आयोजन समिति के चुमन साहू, बिरंचि छूरा, थयराज प्रधानी, नवीन हाथी, गजपति हाथी, प्रकाश भोई और अन्य सदस्यों ने विशेष योगदान दिया। विजेता टीम को 15000 और उपविजेता को नौ हजार नगद की इनामी राशि प्रदान की गई।