Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नगर विधायक शारदा नायक ने आपूर्ति अधिकारियों को लगायी फटकार

Supply officials reprimanded

औचाक निरीक्षण में आपूर्ति विभाग के कार्यालय मेंं नदारत मिले अफसर व कर्मचारी
राउरकेला।राज्य सरकार के शीर्ष पदाधिकारियों द्वारा मो सरकार योजना के सफल क्रियान्वयन के निरीक्षण करने के 24 घंटे के भीतर सरकार के  विभाग सिविल सप्लाई यानी आपूर्ति विभाग मेंं समर्थकों के साथ सोमवार को नगर विधायक शारदा नायक ने औचक धावा बोल कर सुुविधाओं का जायजा लिया,जिसमें अधिकारी व कर्मचारी नदारत मिले। इस पर क्षोेभ जताते हुए अधिकारियों को फटकार लगायी और जनता को ध्यान में रख कर बेहतर सेवा देने को कहा।

Supply officials reprimanded

यह मामला चर्चा का विषय बना है। राउरकेला नगर विधायक शारदा प्रसाद  नायक अचानक आपुर्ति विभाग में दोपहर एक बजे पहुचे।उन्होंने देखा की कोई भी अधिकारी अपने विभाग में नही थे।आपूर्ति विभाग के अधिकारी रामचंद्र टुडू व  अन्य अधिकारियों को बुलाकर हिदायत दिये की समय पर अपने विभाग पर बैठे।उन्होंने कहा की सभी कंट्रोल में शिकायत खाता रखा जाये।लोग आॅफिस में नही बल्कि अधिकारी लोगों के पास जाकर उनके समस्यों का समाधान करे।विधायक शारदा प्रसाद नायक ने कहा की किसी भी प्रकार का लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी।लोग परेशानी से बचे इसके लिए अधिकारी हमेशा उपलब्ध रहकर उनका काम करे।आगे से इस प्रकार का काम न की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *