शिक्षक सहयोग निधि समिति पलारी द्वारा स्व श्री मोतीराम मंडावी सर के परिजनों को दिया गया 50,000 रु सहयोग राशि
1 min read- गोलू कैवर्त बलौदाबाजार
पलारी विकाशखण्ड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला देवसुन्दरा में पदस्थ प्रधान पाठक स्व श्री मोतीराम मंडावी सर के परिजनों को पलारी विकाशखण्ड में पदस्थ शिक्षको के द्वारा जमा राशि से सहयोग स्वरूप 50,000/- रु प्रदान किया गया। पलारी विकाशखण्ड में विगत 2 साल से शिक्षको के द्वारा आपस मे सहयोग राशि जमा करके समिति से जुड़े किसी भी शिक्षक के अकाश्मिक मृत्यु होने पर उनके परिजनों को सहयोग राशि प्रदान किया जाता है। इसी क्रम में विगत दिनों कोरोना से संक्रमित होने उपरांत श्री मंडावी सर का इलाज विगत दिनों से जिला कोविड होस्पिटल बलौदाबाजार में चल रहा था, जहां इलाज के दौरान दिनांक 10।05।2021 को तबियत अधिक खराब होने से उनका स्वर्गावास हो गया।
समिति के नियमानुसार मृतक शिक्षक के परिजनों को 50,000रु की सहयोग राशि आज दिनांक 24।05।2021 को उनकी पत्नी श्रीमती पुष्पांजली मंडावी एवं पुत्रो कमल किशोर मंडावी, युगल किशोर मंडावी, मनीष कुमार मंडावी को बलौदाबाजार स्थित उनके निवास में जॉकर शिक्षक सहयोग निधि समिति पलारी के अध्यक्ष अंगद दयाल खूंटे, संकूल अध्य्यक्ष चुरामन सिन्हा, केसरी लाल सरसिहा, इंदरमन लाल वर्मा, चुम्मन लाल साहू, बोधराम साहू, राजेश कुमार साहू, यदु नंदन पटेल, भुखन लाल देवांगन, रामदयाल साहू, लोकनाथ सेन द्वारा उपश्थिति परिजनों गौतम मंडावी, साम बाई, हृदय सिंह ध्रुव, मन्नू लाल ध्रुव, खुमान सिंह ध्रुव के समक्ष प्रदान किया गया।
उपस्थित शिक्षको एवं परिवार के सदस्यों द्वारा 2मिनट का मौन रखकर मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया एवं शासन के द्वारा मृत शिक्षक के परिजनों को मिलने वाली विभिन्न लाभ की जानकारी प्रदान कर यथासंभव मदद करने की बात कही गई।