Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

लाठोर में सुरभी गौसेवा ग्रामयात्रा का भव्य स्वागत

Surbhi Gausseva Gram Yatra grand welcome

कांटाबांजी। लाठोर में सुरभी गौसेवा ग्रामयात्रा के पहुंचने पर भव्य स्वागत लाठोर वासियों द्वारा किया गया। संत चिन्मय दास जी महाराज ने इस अवसर पर अपने प्रवचन में गौमाता को भारतीय संस्कृति एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था की धुरी बताया।

Surbhi Gausseva Gram Yatra grand welcome

उन्होंने गौमाता के धार्मिक महत्व के अलावा सामाजिक एवं आर्थिक महत्व पर भी रोशनी डाली। इस यात्रा ने रात्रि विश्राम लाठोर में किया। लाठोर के कार्यक्रम प्रवीण अग्रवाल (सरपंच), बिनोद जैन, डंबरु बारीक, नंदकिशोर अग्रवाल, अशोक छापड़िया, रामोतार बारदाना, संजय गांधी, कान्हु चरण मिश्र, नटवर सोनी, पवन शर्मा, टिंकू सोनी, नवीन जांगड़ा (जूनागढ़), गोविंद (लाठोर), पिंटू, दुलीचंद, रिंकू (माइकल), बंटी, पवन अग्रवाल, गणेश सोनी का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *