लाठोर में सुरभी गौसेवा ग्रामयात्रा का भव्य स्वागत
कांटाबांजी। लाठोर में सुरभी गौसेवा ग्रामयात्रा के पहुंचने पर भव्य स्वागत लाठोर वासियों द्वारा किया गया। संत चिन्मय दास जी महाराज ने इस अवसर पर अपने प्रवचन में गौमाता को भारतीय संस्कृति एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था की धुरी बताया।
उन्होंने गौमाता के धार्मिक महत्व के अलावा सामाजिक एवं आर्थिक महत्व पर भी रोशनी डाली। इस यात्रा ने रात्रि विश्राम लाठोर में किया। लाठोर के कार्यक्रम प्रवीण अग्रवाल (सरपंच), बिनोद जैन, डंबरु बारीक, नंदकिशोर अग्रवाल, अशोक छापड़िया, रामोतार बारदाना, संजय गांधी, कान्हु चरण मिश्र, नटवर सोनी, पवन शर्मा, टिंकू सोनी, नवीन जांगड़ा (जूनागढ़), गोविंद (लाठोर), पिंटू, दुलीचंद, रिंकू (माइकल), बंटी, पवन अग्रवाल, गणेश सोनी का विशेष सहयोग रहा।