London में सर्जन हूँ, डेढ़ लाख डॉलर है कमाई, बताकर लॉकडाउन में युवतियों को ठगा
जबलपुर
लॉकडाउन में बेरोजगार होने के बाद एक व्यक्ति ने अपने खुराफाती दिमाग से दर्जनों महिलाओं को चूना लगाया है। जबलपुर की युवती की शिकायत पर जबलपुर साइबर सेल ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक खुद को मेट्रोमोनियल साइट लंदन में सर्जन बताया था। साइबर सेल के अनुसार वह ज्यादातार मराठी युवतियों को टारगेट करता था। मेट्रोमोनियल साइट पर दोस्ती के बाद वह उनसे शादी की बात करता था। बातचीत और अंग्रेजी की वजह से लोगों को यकीन हो जाता था कि वह एनआरआई है और जरूरत के नाम पर रुपयों की ठगी कर लेता था।
- वहीं, युवती की शिकायत पर जबलपुर साइबर सेल ने तुरंत मामले की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी। 72 घंटे के अंदर ही पुलिस की टीम ने आरोपी वैभव सतीश कपले को नासिक से गिरफ्तार कर लिया है। उसके बाद उससे पूछताछ की जा रही है। एसपी का कहना है कि अभी तक 5 शिकायत इसके खिलाफ आई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है, इसलिए और महिलाएं फंसने से बच गई हैं।
आरोपी वैभव सतीश कपले की शिकायत साइबर सेल में 3 दिन पहले एक युवती ने की थी। युवती ने आरोप लगाया था कि मेट्रोमोनियल साइट पर युवक ने दोस्ती की। फिर हम दोनों शादी के लिए राजी हो गए। शादी के लिए राजी होने के बाद दोनों में बातचीत शुरू हो गई है। इस बीच आरोपी कपले ने कुछ पैसों की जरूरत बता कर पीड़ित युवती से ढाई लाख रुपये ठग लिए। उसके बाद युवती से उसने बातचीत बंद कर दी।