Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

युवक की लाश जंगल पगडंडी सड़क पर मिला संदेह, मैनपुर पुलिस मामले की जांच कर रही

  • शव का पोस्टमार्डम कर परिजनों को सौंपा
  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर – मैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जंगल धवलपुर नवापारा के एक 35 वर्षीय युवक की लाश आज सुबह नवापारा जंगल पगडंडी मार्ग में सुबह मिला तो गांव में सनसनी फैल गया, युवक की लाश नग्न अवस्था में मिला है उसके शरीर से कपडा उतरा हुआ था। साथ ही उसके शरीर में कई स्थानों पर जख्म के निशान व आसपास जमीन में घसीटने का निशान देखा गया है, जिससे अनेक संदेह को जन्म दे रहा है। मैनपुर पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्डम कर परिजनों को सौप दिया गया है मामले की संघनता से जांच किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना मैनपुर के ग्राम जंगलधवलपुर नवापारा निवासी फिरतुराम यादव पिता दयाराम यादव उम्र 35 वर्ष जो मजदूरी का काम करता था, साथ ही शराब पीने का आदि था। मृतक फिरतुराम यादव 15 जून को अपने मित्र चैनसिंह यादव को मोटर सायकल मांगकर गणेशराम यादव के साथ उसके ससुराल नयापारा राजिम गया था और 16 जून दोपहर 01 बजे वापस गांव लौट गया था, लेकिन मोटर सायकल में शराब पीकर गांव व ईधर उधर घुम रहा था साथ ही मोटर सायकल को अपने मित्र चैनसिंह यादव के यहा छोड़ने जा रहा हूं करके घर से निकला था, शाम को चैनंसिह यादव के यहा मोटर सायकल को छोड दिया लेकिन रात में अपने घर नही लौटा। आज गुरूवार सुबह ग्रामीणों ने मृतक फिरतुराम यादव से घर से महज 300 मीटर की दुरी नवापारा जंगल कच्ची पगडंडी मार्ग में फिरतुराम यादव को मृत अवस्था में देखा उसके शरीर के कपडे़ निकले हुए है, जिससे यह मौत को लेकर तरह तरह की चर्चाए चल रही है। मैनपुर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जाचं किया जा रहा है।

इस सबंध मे मैनपुर थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम से चर्चा करने पर उन्होने बताया कि मृतक फिरतुराम के शव को पोस्टमार्डम करवाकर परिजनों को सौप दिया गया है और उसके गले तथा शरीर में कुछ निशान मिले है, जो पोस्टमार्डम के बाद ही क्लियर हो पायेगा, लेकिन पुलिस द्वारा मामले की जांच किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *