Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बीरमित्रपुर में तिरंगा फहरा कर धूमधाम से मनाया गया स्वाधीतना दिवस

Swadhatina Day was celebrated with great pomp

बीरमित्रपुर। शहर के शिक्षा अनुष्ठान,सरकारी कॉलेजों व विभिन्न संस्थानो में 73वां स्वाधीनता दिवस व आजादी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।बीएसएल कंपनी की ओर  से बीआरआई क्लब  मे स्वाधीनता दिवस  मनाया गया। कंपनी के मुख्य  परिचालक अधिकारी श्री राजा दास ने राष्ट्रीय ध्वज  फहराया तथा परेड की सलामी ली।नगरपालिका  कार्यालय में इओ श्री संदीप दास ने ध्वजारोहण किया।

Swadhatina Day was celebrated with great pomp

इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। रवणीमंजइर संघ  कार्यालय में तपन गिरि,जोगपुर लेबर युनियन कार्यालय के  संदीप मिश्र,बीजद कार्यालय के पूर्व विद्यालय  निहार सुरीन ने झांडा फहराया तथा  लोगों को संबोधित किया।ध्वजारोहण इस अवसर पर बीके शुक्ला,दिलीप टिकरीवाल,बसंत साहू,कन्हैया मित्तल,विनोद अग्रवाल, उपस्थि थे।इस अवसर पर बच्चों ने  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।कांग्रेस  कार्यालय में रोहित जोसेफ तिर्की ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर साजिद अहमद,विक्रम पटनायक, संदीप मिश्र,जगदीश  अग्रवाल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *