Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल आदिवासी क्षेत्र मे मील का पत्थर साबित होगा – संजय नेताम

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • मैनपुर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल के प्रवेश उत्सव में पहुचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम

मैनपुर – मैनपुर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम पहुंचे। इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, सरपंच संघ के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, शहर कांग्रेस कमेटी मैनपुर के अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी, एनएसयुआई विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण बाम्बोडे, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, सरपंच जाडापदर हरचन्द्र ध्रुव व अन्य जनप्रतिनिधियों ने मां सरस्वती की छायाचित्र की पुजा अर्चना कर शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का शुभारभ किया।

इस अवसर पर नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने स्वागत किया, और अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नवाचारी सोच से स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल का नीव रखा गया है। गरीब माता पिता जो अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम और बडे निजी स्कूलो में पढाना चाहते है उनके लिए यह स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल मील का पत्थर साबित होगा जिला पंचायत के सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने अपने पढाई जीवन को याद करते हुए कहा कि वे वनांचल मैनपुर क्षेत्र के दुरस्थ गांव में निवास करती है, लेकिन शिक्षको के आशीर्वाद से और शिक्षक के बल पर आज उन्हे जिला पंचायत में पहुंचकर क्षेत्र के लेागो को सेवा करने का अवसर मिला है।

श्रीमती नेताम ने कहा कि इंग्लिश भाषा आज सबकी जरूरत बन गई है। उच्च शिक्षा जैसे, आईटी, एमबीए और प्रशासनीक सेवाआें के लिए यह आवश्यक है अब हमारे क्षेत्र के गरीब से गरीब बच्चें भी निःशुल्क में अंग्रेजी माध्यम में पढकर अपने सपने पुरा कर सकते है, सरपंच संघ के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ने कहा कि आज के परिवेश में शिक्षा बहुत जरूरी है। इसलिए हम सभी को अपने बच्चों को स्कूल भेजना है।

एसडीएम सुरज साहू भी पहुंचे शाला प्रवेश उत्सव मैनपुर में

आयोजित कार्यक्रम में मैनपुर के एसडीएम सुरज साहू भी पहुचे और उन्होने शासन के नियमानुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर पुरी सुरक्षा के साथ स्कूल का संचालन करवाने की बात कही है। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य अनीश फातिमा, संतोष पटेल, कचंनबाला रामटेके, गीता यादव, राधा रोशन साहू, महेश बाम्बोडे, रूपेश यादव, सुरज कर्ष व पालकगण तथा छात्र छात्राए बडी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *