स्वामी आत्मानंद स्कूल भ्रष्ट्राचार मामला – मैनपुर में 20 लाख के भवन में मरम्मत के नाम पर 30 लाख रूपये फूंक डाले, शिक्षा मंत्री को जांच और कार्यवाही के लिए भेजा गया पत्र
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जैसे ही घोषणा किया स्वामी आत्मानंद स्कूल में किए गए भ्रष्टाचार की जांच कर दोषियों पर होगी कार्यवाही – खुलने लगी भ्रष्टाचार की परते
- स्कूल मरम्मत और फर्नीचर प्रयोगशाला सामग्री खरीदी में गड़बड़ झाला
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार के स्कूल शिक्षा उच्च शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा जैसे ही स्वामी आत्मानंद स्कूलों में पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान किये गये भ्रष्टाचार और अनियमितता की शिकायत मिलने पर जांच और कार्यवाही की बात कही गई। स्वामी आत्मांनद स्कूल में मरम्मत और सामग्री खरीदी के नाम पर लाखों करोड़ों के भ्रष्टाचार की परते खुलने लगी है और स्कूल मरम्मत के नाम पर बेवजह गलत निर्माण कार्य करने वाले तथा लाखों करोड़ों रूपये के स्तरहीन सामग्री क्रय करने वालों अफसरों और निर्माण एजेसिंयों में हड़कंप मच गई है और उनकी सांसे फूलने लगी है।
गरियाबंद जिला के तहसील मुख्यालय मैनपुर में स्वामी आत्मानंद स्कूल का संचालन शासकीय कन्या हाईस्कूल भवन में किया जा रहा है। इस भवन के पीछे 04 -05 वर्ष पहले एक अतिरिक्त भवन का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 20 लाख रूपये के लागत से किया गया था। इस अतिरिक्त नया भवन में स्वामी आत्मानंद विद्यालय संचालित करने के नाम पर लगभग 30 लाख रूपये का मरम्मत किया गया है। इतने राशि में एक नया स्कूल भवन का निर्माण कार्य किया जा सकता था। स्कूल भवन के मेंटनेंस के नाम पर लाखों रूपये पानी की तरह बहाया गया और वह भी निर्माण कार्य स्तरहीन के चलते अब यह मामला तुल पकड़ने लगा है और तो और कांग्रेस शासन के दौरान निर्माण कार्यों का ठेका उनके करीबी एजेंसियों द्वारा करवाये जाने का आरोप भी लगाया जा रहा है। अतिरिक्त भवन में जीर्णोद्धार अधोसंरचना उन्नयन कार्य कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी संभाग गरियाबंद द्वारा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में छत मरम्मत ,शौचालय मरम्मत , स्कूल पैरापेट, वाॅल, खिडकी, दरवाजा निर्माण कार्य, पुस्तकालय रूम में जीर्णोद्धार कार्य, कैमेस्ट्री लैब में जीर्णोद्धार कार्य, फीजिक्स लैब जीर्णोद्धार कार्य, कम्प्युटर लैब में जीर्णोद्धार कार्य, स्टाप रूम में जीर्णोद्धार कार्य, जीव विज्ञान कक्ष में जीर्णोधार कार्य, बरामदा और पैसेज जीर्णोद्धार कार्य, प्रथम तल बरामदा सीढी वाले क्षेत्र में जीर्णोद्धार कार्य, पेवर ब्लाॅक निर्माण कार्य, जीव विज्ञान प्रयोगशाला विस्तार कार्य, भौतिकी विज्ञान प्रयोगशाल विस्तार कार्य, रसायन विज्ञान प्रयोगशाला विस्तार कार्य के नाम पर 30 लाख रूपये राशि खर्च किया गया है अब सवाल यह उठाया जा रहा है कि जब अतिरिक्त भवन का नया निर्माण कार्य किया गया था तो उसकी लागत महज 20 लाख रूपये में निर्माण किया गया था और इसके मरम्मत में 30 लाख रूपये खर्च बताये जा रहे है जबकि इतना अधिक राशि में एक नया भवन का निर्माण किया जा सकता था।
- निम्न स्तर की सामग्री सप्लाई की जांच और कार्यवाही करने शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को पत्र लिखा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा ने
भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंडित योगेश शर्मा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को पत्र लिखकर स्वामी आत्मानंद विद्यालय मैनपुर, देवभोग स्कूल में निम्न स्तर की सामग्री सप्लाई एवं निर्माण कार्यो की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग किया है। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पंडित योगेश शर्मा ने बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल के रनोवेशन व सामग्री सप्लाई मे किये गये भ्रष्टाचार की जांच की मांग किया है। प्रदेश स्तर पर समिति बनाकर इसकी जांच कराने के साथ दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रयोगशाला, कम्प्यूटर, प्रोजैक्टर, लैब सामग्री, टेबल, कुर्सी, फर्नीचर, खेलकूद सामग्री के नाम पर जिला व प्रदेश से लाखों करोडों रूपये की खरीदी किया गया है जिसमें कई सामग्री काफी स्तरहीन होने के साथ साथ स्कूल लाते ही फर्नीचर टुट फुट गया और तो और प्रयोगशाला में कई सामग्री काॅलेज स्तर के छात्रों का है जिसका हाईस्कूल में बेवजह सप्लाई किया गया है जिसकी शिकायत संबधित संस्थान द्वारा करने के बावजूद न तो सामग्री वापस किया गया और न ही यह बताया गया कि इस सामग्री का खरीदी कौन से विभाग द्वारा और कितना राशि में किया गया है जो कई संदेह को जन्म देता है।
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पंडित योगेश शर्मा ने स्वामी आत्मानंद स्कूल के रेनोवेशन एवं सामग्री सप्लाई के मामले के लिए टीम गठित कर जांच करवाकर भ्रष्टाचार के दोषी ठेकेदारों व संबधित एजेंसी तथा अधिकारी कर्मचारियों के विरूध्द अपराधिक मामला दर्ज करने के साथ ही राशि वसूली किये जाने की मांग किया है।
- मैनपुर स्कूल के छात्रों को दो साल से नहीं बांटा गया गणवेश
मिली जानकारी के अनुसार स्वामी आत्मानंद स्कूल मैनपुर के छात्र छात्राओं को 2022-23-24 दो वर्ष का गणवेश नहीं मिला है जिसके कारण छात्राओं के अभिभावक बाहर के दुकानों से महंगे दामों पर गणवेश खरीदने मजबूर हुए है। लगभग 422 छात्राओं को अब तक मैनपुर में गणवेश से वंचित किया गया जिसके लिए विद्यालय के प्राचार्य भी कई बार संबधित विभाग को पत्र लिखकर थक चुके है लेकिन गणवेश बच्चों को वितरण नहीं किया गया।
- क्या कहते हैं पूर्व विधायक
बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा कि स्वामी आत्मानंद विद्यालय में रेनोवेशन मरम्मत और सामग्री खरीदी के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया गया है जिसकी निष्पक्ष जांच किया जाना चाहिए और दोषियों पर कार्यवाही होना चाहिए।
- क्या कहते हैं अफसर
ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के एसडीओ गुप्तेश्वर साहू ने बताया कि स्वामी आत्मानंद स्कूल मैनपुर में नियमानुसार मरम्मत कार्य किया गया है,