Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

चैहथिया बारात से लौट रहे टैक्टर पलटी, लगभग एक दर्जन ग्रामीण हुए जख्मी

  • रात 9 बजे शोभा गौरगांव मार्ग मे अड़गड़ी के पास की घटना, पूर्व सरपंच ने अपने वाहन से घायलों को पहुंचाया अस्पताल तक
  • शेख़हसन खान, मैनपुर

मैनपुर – मैनपुर क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है आज बुधवार रात 9 बजे के आसपास राजापड़ाव गौरगांव मार्ग मे अड़गड़ी गौशाला के पास एक टैक्टर पलट जाने से टैक्टर मे सवार लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गये घायलो मे से 7 लोगों को अड़गड़ी के पूर्व सरपंच पुनित राम ध्रुव ने अपने बोलेरो वाहन से मैनपुर अस्पताल तक पहुंचाया और घायलो का मैनपुर अस्पताल मे उपचार किया जा रहा है। कुछ घायल अभी घटना स्थल पर है जिन्हे लेने के लिए अस्पताल का एंबुलेंस रवाना किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम देवझर अमली के ग्रामीण ओड़िशा विनयपुर चैहथिया बारात टैक्टर मे गये थे जिसमें 25 लोग सवार होकर लौट रहे थे।

तेज गति से आ रहे टैक्टर चालक ने अपना नियंत्रत खो दिया और अड़गड़ी गौशाला के पास रात 9 बजे टैक्टर पलट गई। ग्रामीणों ने 108 को फोन लगाया लेकिन मैनपुर मे एक ही एंबुलेंस होने और वह भी एमरजेंसी केस में गरियाबंद जाने के कारण समय पर घटना स्थल नहीं पहुंच पाया तो पूर्व सरपंच पुनित राम ध्रुव ने 7 घायलों को अपने वाहन से मैनपुर अस्पताल पहुंचाया है।

कुछ घायलों को जो घटना स्थल पर है उसे लेने अस्पताल के एक एंबुलेंस को रवाना किया गया है। फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार घायलो मे बिलारसिंग, गुनधर, सुंदरसिंग, चित्रसेन बताया जा रहा है जिसमें एक 10 वर्षीय बच्चे की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रिफर किया जा रहा है।

वहीं दुसरी ओर घायलो का हाल चाल जानने जानकारी लगते जिला पचायत उपध्यक्ष सजय नेताम अस्पताल पहुंचे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *