Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शाम ढलते ही अंधेरे में समा जाता है तहसील मुख्यालय मैनपुर, नागरिक असुरक्षित

  • शेख हसन खान, मैनपुर
  • पिछले तीन वर्षो से स्ट्रीट लाईट बंद मुख्य मार्ग सहित गली मोहल्ले में रात को घनघोर अंधेरा

मैनपुर – कहने को तहसील मुख्यालय स्थित ग्राम पंचायत मैनपुर खूर्द विकासखण्ड का सबसे बडा ग्राम पंचायत है, और तहसील मुख्यालय भी हैं. बावजूद इसके यहा निवास करने वाले लोगो को जो सुविधाए मिलना चाहिए अब तक नही मिल पा रही है. शाम होते ही मैनपुर नगर अधेंरे के आगोश में शमा जाता है पिछले तीन चार वर्षो से नगर में स्ट्रीट लाईट बंद है, जिसके कारण नगर के मुख्य मार्ग सहित गली मोहल्लों में अंधेरा का समराज्य देखा जाता है. नागरिक अपने आप को असुरक्षित महसूस करते है.

कहने को तो तहसील मुख्यालय होने के कारण मैनपुर नगर में जनपद पंचायत से लेकर तहसील स्तर के सभी बडे अधिकारी निवास करते है और सभी लोग इस समस्या से भली भाॅति परिचित है. बावजूद इसके नगरवासियों के द्वारा कई बार मांग करने के बाद भी स्ट्रीट लाईट में सुधार नही किया जा रहा है और न ही बिजली के खम्भों में स्ट्रीट लाईट लगाया जा रहा है, जिसके कारण नगर के लोगो को रात के समय में आना जाना करने में बहुत परेशानी होती है. खासकर बारिश के इन दिनों में सर्प बिच्छु जीव जन्तुओं का डर बना रहता है उपर से गली मोहल्लों मेें आवारा कुत्तों का आंतक बढ गया है.

आवारा कुत्तें झुंण्ड के झुण्ड रात के वक्त ईधर उधर घुमते रहते है. जिससे कभी भी गंभीर घटनाए घटने का डर बना रहता है. मैनपुर नगर मेें शिक्षक कालोनी में कुछ अधिकारी अपने घरो के सामने बिजली के खंभो में स्ट्रीट लाईट लगवाए है. बस वही रात के समय जलता है और पुरा नगर अंधेरे में डुबा रहता है.

तीन वर्षो में ग्राम पंचायत से स्ट्रीट लाईट के नाम पर लाखों रूपये की राशि आहरण

मैनपुर नगर के लोगो को पिछले तीन चार वर्षो से स्ट्रीट सुविधा का लाभ नही मिल रहा है लेकिन पिछले पंचायती कार्यकाल में स्ट्रीट लाईट के नाम पर ग्राम पंचायत द्वारा पिछले तीन वर्षो के भीतर लाखों रूपये की राशि का आहरण किया गया है जो सुचना के अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी से मिली है| बताते है कि दो वर्ष पहले नगर के मुख्य मार्ग के किनारे कुछ बिजली के खंभो में स्ट्रीट लाईट लगाई गई थी जो महज एक सप्ताह ही जल पाया और उसके बाद से जो बंद पडी है, वह अब तक बंद है|कई खंभो से स्ट्रीट लाईट गायब हो चुकी है, कुछ खंभो में स्ट्रीट लाईट लगा हुआ है लेकिन वह खराब हो गया है|पिछले तीन चार वर्षो में स्ट्रीट लाईट के नाम पर जो राशि का आहरण किया गया है , उसका निष्पक्ष जांच किया जाना चाहिए| मैनपुर नगर के पटेल पारा, बंजरग चैक, मस्जिद मोहल्ला, अम्बेडकर चैक, शांति नगर , जयंती नगर, कुडकुडी पारा, ठाकुर देव पारा, जनपद मार्ग, अचानपुर, नदीपारा, सहित मुख्य मार्ग व नगर के अधिकांश मोहल्लें वार्डो में स्ट्रीट लाईट बंद हो जाने से अंधेरा छाया हुआ है, मैनपुर नगर वासियों का कहना है| मैनपुर तहसील मुख्यालय है और मैनपुर ग्राम पंचायत को विभिन्न शासकीय मदों से लाखों रूपये मिलता है जैसे मुलभूत, 14 वे वित्त और ग्राम विकास मद के अलावा पंचायत को बाजार काम्पलेक्स सेड, कांजी हाउस, साप्ताहिक बाजार, नल जल योजना व पंचायत के आय के अनेक साधन है|बावजूद इसके मैनपुर नगर के लोगो को जो सुविधा मिलना चाहिए वह सुविधा नही मिल पा रहा है शाम ढलते ही नगर में अंधेरा पसर जाता है और यह दुर्घटना के कारण ही बनते जा रहा है ।

क्या कहते है सरपंच

ग्राम पंचायत मैनपुर के सरपंच बलदेव राज ठाकुर ने कहा मैनपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्ट्रीट लाईट नही जलने से लोगो को परेशानी हो रही है इस परेशानी को देखते हुए जल्द ही स्ट्रीट लाईट लगाया जाऐगा ।

बलदेव राज ठाकुर सरंपच ग्राम पंचायत मैनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *