चार नग अवैध लकड़ी के साथ टाटा मैजिक को किया गया जब्त
1 min readउमेश उर्फ गोलू वर्मा, गरियाबंद पिपरछेड़ीकला
गरियाबंद वन परिक्षेत्र पांडुका अंतर्गत जिसमें सोमवार देर रात्रि को अवैध रूप से टाटा मैजिक वाहन क्रमांक सी जी 04 hx 51 24 से वीजा प्रजाति का 4 नग लकड़ी का सिल्ली पकड़ा गया।इस बारे में वन परिक्षेत्र के रेंजर संजीत मरकाम ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ था कि बीते कई माह से टाटा मैजिक गाड़ी में अवैध रूप से लकड़ी की तस्करी किया जाता है ।
एक दो बार उसको रंगे हाथ पकड़ने की कोशिश की गई है पर हर बार वह गाड़ी वाला फरार होने में कामयाब रह जाता था गाड़ी समेत। इस बार सूचना प्राप्त हुई फिर वीजा लकड़ी 4 नग लेकर गाड़ी से निकल रहे हैं। जिन्हें रोवेली भिंडर के पास रात्रि गश्त के दौरान गाड़ी को रोका गया।
गाड़ी रोकने की वजह गाड़ी वाले गाड़ी वन विभाग की टीमों की ओर चढ़ाने के लिए रफ्तार तेज कर दी फिर सरकारी वाहन से पीछा कर वन विभाग वाले लकड़ी तस्करों को पकड़ने की कोशिश की और लकड़ी समेत गाड़ी में बैठे तस्कर पकड़े गए वन विभाग वाले गाड़ी ना ले जा पाए इसलिए गाड़ी वालों ने अपनी गाड़ी शॉर्ट सर्किट कर दी फिर उसे ट्रैक्टर से खींचकर लाया गया।
इस वाहन से हमेशा ही लकड़ी तस्करी किया जाता था। इस बारे में परिचय दें अधिकारी बताया कि नियम अनुसार सॉरी करवा ही कर ली गई है । वहीं वाहन को राजसात करने की तैयारी की क्योंकि बहुमूल्य बीजा प्रजाति की लकड़ी को तस्कर कर रहे थे।